संतकबीर नगरः प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से नदियों के जलस्तर में वृद्धि देखने को मिल रही है. जिले में सरकार के द्वारा लाखों रुपये की लागत से बनाए गए पशु आश्रय केंद्र भी बरसात और बाढ़ के पानी की वजह से ध्वस्त हो चुके हैं. नगर के सांथा विकासखंड की अगियौना ग्राम पंचायत भी बाढ़ से प्रभावित हो गई है. यहां बने पशु आश्रय स्थल को बाढ़ ने अपनी आगोश में ले लिया है.
बाढ़ की आगोश में संतकबीर नगर का पशु आश्रय स्थल - flood in sant kabir nagar
छुट्टा पशुओं को संरक्षित करने के लिए प्रदेश की योगी सरकार ने प्रत्येक जनपद में गो आश्रय स्थल बनाने का फरमान जारी किया था. अगियौना ग्राम पंचायत में भी गो आश्रय स्थल का निर्माण कराया गया था. अब यह बाढ़ में डूब चुका है.
बाढ़ से डूबा पशु आश्रय स्थल.
बाढ़ की आगोश में पशु आश्रय स्थल
- जिले में लगातार हो रही बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है.
- आमी नदी के बढ़े जलस्तर से जिले में बाढ़ आ गई है.
- बाढ़ से लाखों रुपये की लागत से बना पशु आश्रय केंद्र डूब गया है.
- पशुओं को आश्रय स्थल से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है.
- अधिकारियों ने कहा कि पशु आश्रय बनाते समय नहीं रखा गया था बाढ़ का ध्यान.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST