उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निजी अस्पताल में महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

संत कबीर नगर में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने अस्पताल कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव पुलिस चौकी लेकर पहुंच गए. पुलिस ने परिजनों को शांत किया और मामले में तहरीर ले ली है.

By

Published : Nov 23, 2020, 5:36 PM IST

अस्पताल में परिजनों का हंगामा.
अस्पताल में परिजनों का हंगामा.

संत कबीर नगर: जिले में प्रसव के दौरान निजी अस्पताल में सोमवार को एक महिला की मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. परिजन शव पुलिस चौकी पर लेकर पहुंच गए और पुलिस से अस्पताल कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे. पुलिस तहरीर लेकर मामले की जांच में जुट गई है.

अस्पताल में परिजनों का हंगामा.
मामला जिले के बघौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने स्थित निजी नेशनल हॉस्पिटल का है. यहां पर बखिरा गांव की रहने वाली चांदनी को प्रसव पीड़ा होने के बाद परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बघौली ला रहे थे कि एक शख्स ने बेहतर इलाज का झांसा देकर नेशनल हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया. भर्ती करने के बाद अस्पताल कर्मचारियों ने महिला का ऑपरेशन करने की बात कही. परिजनों के राजी होने के बाद अस्पताल कर्मचारियों ने ऑपरेशन किया.

परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के बाद महिला की मौत हो गई. इसके बाद अस्पताल कर्मचारियों ने महिला के शव को अस्पताल के बाहर कर दिया. परिजनों ने निजी अस्पताल के संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पूरे मामले पर अस्पताल संचालक अशोक ने बताया कि महिला का ऑपरेशन करने के बाद परिजनों से खून कम होने की बात कही गई थी, परिजन जब खून की व्यवस्था नहीं कर सके तो महिला को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details