संत कबीर नगर: जिले में प्रसव के दौरान निजी अस्पताल में सोमवार को एक महिला की मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. परिजन शव पुलिस चौकी पर लेकर पहुंच गए और पुलिस से अस्पताल कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे. पुलिस तहरीर लेकर मामले की जांच में जुट गई है.
निजी अस्पताल में महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
संत कबीर नगर में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने अस्पताल कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव पुलिस चौकी लेकर पहुंच गए. पुलिस ने परिजनों को शांत किया और मामले में तहरीर ले ली है.
अस्पताल में परिजनों का हंगामा.
परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के बाद महिला की मौत हो गई. इसके बाद अस्पताल कर्मचारियों ने महिला के शव को अस्पताल के बाहर कर दिया. परिजनों ने निजी अस्पताल के संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पूरे मामले पर अस्पताल संचालक अशोक ने बताया कि महिला का ऑपरेशन करने के बाद परिजनों से खून कम होने की बात कही गई थी, परिजन जब खून की व्यवस्था नहीं कर सके तो महिला को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था.