संभल:जनपद में एक मां का बेहद खौफनाक चेहरा सामने आया है. निर्दयी मां ने अपने ही 5 माह के मासूम बच्चे को गुरुवार रात पटक-पटक कर मार डाला. पति की तहरीर पर शुक्रवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि महिला का कहना है कि अपने मासूम बच्चे को भला क्यों मारेगी. उसका बच्चा सोते समय बेड से गिर गया था. जिस कारण उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच जारी है.
दरअसल, पूरा मामला बहजोई कोतवाली इलाके के बर्तन बाजारा का है. आरोपी महिला के पति के मुताबिक पत्नी रिचा यादव मायके में रहती है. गुरुवार को उसने परिजनों को जानकारी दी कि उसके 5 माह के बच्चे की बेड से गिरकर मौत हो गई है. परिजनों ने महिला की बात पर विश्वास कर लिया. लेकिन पति कुलदीप को पत्नी की बातों पर विश्वास नहीं हुआ. वह सीधे ससुराल आ पहुंचा और पत्नी से पूछताछ करने लगा. पीड़ित पति का दावा है कि उसकी सांस मंजू ने फोन कर बताया कि उसके मासूम बेटे को उसकी ही पत्नी ने बेड पर पटक-पटक कर मौत के घाट उतारा है.