संभल:जिले के बहजोई कोतवाली इलाके के ग्राम यूसुफपुर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की बात कही है. वहीं, मृतका के पुत्र ने अपने ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाए है.
मामला बहजोई कोतवाली इलाके के ग्राम यूसुफपुर का है. जहां बुधवार को प्रेमपाल की पत्नी पुष्पा देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. सूचना पर पहुंची बहजोई कोतवाली पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसी के साथ पुलिस बारीकी से मामले की जांच कर रही है कि आखिर महिला की मौत कैसे हुई है. मृतका के बेटे पुनीत ने अपने ससुराल वालों पर मां (पुष्पा देवी) की हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतका के पुत्र पुनीत ने अपने ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बीते 23 फरवरी को उसके ससुराल वालों ने घर पर आकर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी.
Sambhal News: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, बेटे के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप - संभल में महिला की मौत
संभल के एक गांव में एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. महिला के बेटे ने अपने ससुराल वालों पर मां की हत्या करने का आरोप लगा है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.
Sambhal News
क्षेत्राधिकारी बहजोई डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि बहजोई के यूसुफपुर गांव में एक महिला की मौत का मामला सामने आया है. मृतका के पुत्र की तहरीर के आधार पर शव का पंचनामा भरकर पीएम को भेजा गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में जो भी तथ्य निकलकर आएंगे उसी के आधार पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.