उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वामी प्रसाद के बयान पर भड़के केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा, बोले- सनातन धर्म का आज तक कोई कुछ नहीं बिगाड़ सका - अयोध्या में राम मंदिर

स्वामी प्रसाद मौर्य के मां लक्ष्मी को लेकर दिए गए विवादित बयान पर (Swami Prasad Maurya controversial statement) पर केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा (Union Minister BL Verma) भड़क गए. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म का आज तक कोई कुछ नहीं बिगाड़ सका है. सनातन धर्म अडिग है.

Etv Bharat
केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 15, 2023, 4:01 PM IST

केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा मीडिया से बातचीत करते हुए

संभल:केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा मंगलवार की रात गुन्नौर कोतवाली इलाके के बबराला में ब्राह्मण समाज के विराट कवि सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीएल वर्मा पर पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया. इस अवसर पर हिंदी साहित्य के कवियों ने अपनी कविताओं से समारोह में चार चांद लगाए. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के मां लक्ष्मी के चार हाथ वाले बयान पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म का आज तक कोई कुछ नहीं बिगाड़ सका.

सनातन धर्म अडिग:केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कब क्या बोल दें, उनका कोई भरोसा नहीं. जिन लोगों ने सनातन धर्म को खत्म करने की बात की है. उन्हें बता दूं कि इतना तय है कि आदि से लेकर अनंत तक सनातन धर्म को खत्म नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि हमारे देश में दूसरों का शासन रहा है. भारत देश गुलाम भी रहा लेकिन, सनातन धर्म को आज तक कोई खत्म नहीं कर पाया. हिंदू धर्म को लेकर कोई कुछ भी बोले लेकिन, सनातन धर्म जैसा है, वैसा ही चलता रहेगा. सनातन धर्म अडिग है और इसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता.

इसे भी पढ़े-देवी लक्ष्मी पर आपत्तिजनक टिप्पणी से मुश्किल में पड़े स्वामी प्रसाद मौर्य, दर्ज हो सकता है मुकदमा

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा:केंद्र और उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार होने के बाद भी हिंदू धर्म के खिलाफ बोलने वालों पर कार्रवाई नहीं किए जाने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कार्रवाई हुई है. न जाने कितने लोगों के खिलाफ अब तक कार्रवाई हो चुकी है. बीएल वर्मा ने कहा कि आगामी वर्ष 2024 में 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी. जिसमें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचेंगे. उन्होंने सभी लोगों से अयोध्या पहुंचने की अपील की है. इसके अलावा बीएल वर्मा ने देशवासियों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं भी दी.

यह भी पढ़े-पत्नी की पूजा, मां लक्ष्मी का मजाक! स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- देवी के चार हाथ कैसे ?, प्रमोद कृष्णम का पलटवार-उनके मुंह में बवासीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details