संभल: चंदौसी में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi in Chandausi) पर सोने से सजे 'स्वर्ण गणेश' (golden ganesh) बनाया जा रहा है. प्रोजेक्ट से जुड़े एक शख्स अजय आर्य ने ट्वीट किया है कि यह 18 फीट ऊंची मूर्ति होगी. इसे तिरुपति बालाजी (Tirupati Balaji) की तर्ज पर सोने के सजावटी सामान से तैयार किया जा रहा है. मूर्ति में लगभग 40 से 50 प्रतिशत सोने का इस्तेमाल किया जाएगा और बाकी को अन्य धातुओं से बनाया जाएगा.
यूपी के चंदौसी में बनाई जा रही स्वर्ण गणेश की मूर्ति, 50 प्रतिशत सोने का इस्तेमाल - Sambhal latest news
संभल जनपद के चंदौसी में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi in Chandausi) पर स्वर्ण गणेश बनाया जा रहा है. इसमें तिरुपति बालाजी (Tirupati Balaji) की तर्ज पर सोने के सजावटी की जा रही है.
संभल के चंदौसी में गणेश चतुर्थी पर सोने से सजे स्वर्ण गणेश की मूर्ति