उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी बोलीं- यूपी के बच्चे पढ़ेंगे चंद्रयान-3 की सफलता की कहानी - शिक्षा मंत्री गुलाब देवी

संभल में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने चंद्रयान-3 (chandrayaan 3 syllabus ) की सफलता पर पीएम मोदी को बधाई दी. कहा कि इस मिशन ने पूरी दुनिया में भारत को अलग पहचान बनाई.

बच्चे पढ़ेंगे चंद्रयान-3 की सफलता की कहानी.
बच्चे पढ़ेंगे चंद्रयान-3 की सफलता की कहानी.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 28, 2023, 9:53 PM IST

बच्चे पढ़ेंगे चंद्रयान-3 की सफलता की कहानी.

संभल :चंद्रयान-3 की सफलता के बाद देश भर में उत्साह का माहौल है. अब चंद्रयान 3 की सफलता की कहानी को यूपी की इतिहास की पुस्तकों में बतौर पाठ्यक्रम शामिल करने की तैयारी है. जल्द ही बच्चे चंद्रयान से जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में पढ़ सकेंगे. शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने चंद्रयान-3 को पाठ्यक्रम में शामिल करने की बात कही. कहा कि जल्द ही इस पर अमल किया जाएगा.

शिक्षा मंत्री ने दिया बयान :23 अगस्त का दिन भारतीय इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा गया. इस दिन चंद्रमा पर चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग हुई. इसरो ने इस मिशन को सफल बनाकर विश्व भर में भारत को अलग पहचान दी है. वहीं अब चंद्रयान 3 की सफलता से गदगद उत्तर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री एवं संभल जिले की चंदौसी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक गुलाब देवी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि चंद्रयान 3 को जल्द ही उत्तर प्रदेश के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जल्द ही यूपी के बच्चे इतिहास की किताबों में चंद्रयान 3 की सफलता की कहानी पढ़ेंगे.

अलौकिक कार्य करते रहे हैं पीएम :शिक्षा मंत्री ने मिशन मून की सफलता के लिए देश के वैज्ञानिकों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी. पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वह दिव्य व्यक्तित्व का परिचय रखते हैं. वह लगातार अलौकिक और विचित्र कार्य करते आए हैं. इस मिशन की कामयाबी से भारत की अलग पहचान बनी है. विश्वभर में भारत की तारीफ हो रही है. इससे भारत को अलग गौरव प्राप्त हुआ है. वैसे शिक्षा मंत्री कई मौकों पर पीएम मोदी का गुणगान कर चुकी हैं. वह पीएम को भगवान का अवतार भी बता चुकी हैं.

यह भी पढ़ें :सपा नेता स्वामी प्रसाद के बयान पर शिक्षा मंत्री गुलाब देवी का पलटवार, कहा- खोखला हो चुका है विपक्ष

शिक्षा मंत्री गुलाब देवी बोलीं- कांग्रेस का कोई नाम लेने वाला नहीं, 2024 में फिर खिलेगा कमल

ABOUT THE AUTHOR

...view details