उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद संकट में व्यापारी - sambhal traders in trouble

कोरोना महामारी ने जनजीवन के साथ व्यापार पर भी बुरा प्रभाव डाला है. कोरोना महामारी के चलते बढ़ी महंगाई ने सबकी कमर तोड़ कर रख दी है. जिसके कारण जनता के साथ-साथ व्यापारियों को संकट का सामना करना पड़ रहा है.

संकट में व्यापारी
संकट में व्यापारी

By

Published : Jun 24, 2021, 11:11 AM IST

संभल: कोरोना महामारी ने व्यापारियों की कमर तोड़ कर रख दी है. दुकानदारों का काम चौपट हो गया. धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर आई ही थी कि दूसरी लहर ने जनजीवन के साथ साथ व्यापार को बुरी तरह प्रभावित किया है. वहीं बढ़ती महंगाई ने आम लोगों के साथ साथ कारोबारियों रे लिए मुसीबत खड़ा कर दिया है.

व्यापारियों ने क्या कहा
साइकिल का कारोबार करने वाले व्यापारी प्रभुजीत ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद हमारा व्यापार एकदम खत्म ही हो गया है, क्योंकि हर चीज के दाम बढ़ गए हैं. हम जो माल लाते हैं उसमें 30 प्रतिशत की वृद्धि हो गई है और ग्राहक भी कम आ रहे हैं. पहली लहर से अभी थोड़ा संभल ही पाए थे कि फिर दूसरी लहर आ गई जिसने कारोबार को बिल्कुल चौपट कर दिया हम कारोबार को लेकर बहुत परेशान हैं.

संकट में व्यापारी

इसे भी पढ़ें-कोरोना महामारी का कहर, स्कूल संचालक सब्जी बेचते आए नजर

चंदौसी के मुरादाबाद गेट स्थित एलजी कंपनी के एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के मालिक भुवनेश शरण अग्रवाल ने बताया कि इलेक्ट्रॉनि आइटम्स के सिर्फ 20-25 परसेंट ग्राहक ही बचे हैं. ग्राहक पहले अपनी जरूरी आवश्यकताओं को पूरा कर रहा है. जिसके कारण रेफ्रिजरेटर, एसी, वॉशिंग मशीन, टीवी की सेल बहुत घट गई है. कम से कम 70 प्रतिशत काम नीचे गिर गया है 30 प्रतिशत काम ही बच पाया है, उसमें भी कंपनियों ने रेट बढ़ा दिए हैं.

फोटोग्राफर दाताराम भारती ने कहा कि हम लोगों का काम तो सीधा शादी विवाह से जुड़ा हुआ है. अब जब शादी विवाह ही बहुत कम हुए हैं और अब हो भी रहे हैं तो बहुत लिमिटेड लोगों में और बहुत सादगी के साथ हो रहे हैं तो हमारा वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी का काम बिल्कुल चौपट हो गया है. हमारे कुछ फोटोग्राफर भाई जो हमारे साथ काम करके अपना परिवार चलाते थे उनको अपना परिवार चलाने में भी बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details