उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वारदात को अंजाम देने के लिए रेकी कर रहे चार बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

संभल में फाइनेंस कंपनी के एजेंट से लूट मामले में सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने तमंचा और नकदी भी बरामद की.

फाइनेंस कंपनी के
फाइनेंस कंपनी के

By

Published : Apr 21, 2023, 5:00 PM IST

संभल: बहजोई थाना इलाके में बीते दिनों फाइनेंस कंपनी के एजेंट से हुई लूट का खुलासा पुलिस ने शुक्रवार को कर दिया. पुलिस ने इस मामले में 4 लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

बहजोई थाना इलाके में 14 अप्रैल को बाइक सवार 4 बदमाशों ने एक फाइनेंस कंपनी के एजेंट जयपाल से लूट की वारदात को अंजाम दिया था. लूट में बदमाशों ने एजेंट से 40 हजार की नकदी सहित टैबलेट, अंगूठी आदि को लूटा था. पीड़ित एजेंट की तहरीर पर पुलिस ने 4 बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी. शुक्रवार को पुलिस ने इस लूट का खुलासा कर दिया.

बहजोई सीओ डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पाठकपुर तिराहे के पास चेकिंग अभियान चला रखा था. इसी दौरान 2 बाइक पर सवार 4 लोगों को रोकर उनकी तलाशी ली गई. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक तमंचा और एक चोरी का टैबलेट और 24 हजार रुपये बरामद किए. पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में आरोपियों ने फाइनेंस कंपनी के एजेंट से लूट की वारदात को कबूल कर लिया.

साथ ही अपने नाम श्याम शर्मा, अनिकेत, अमन राघव, अमन शर्मा बताया. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट में प्रयुक्त दोनों मोटरसाइकिलों को भी कब्जे में लिया. सीओ ने बताया कि सभी आरोपी रेकी करके लूट की वारदात को अंजाम देते थे. शुक्रवार को रेकी कर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे. लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि आरोपियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है.


यह भी पढ़ें- प्रॉपर्टी डीलर के अपहरण के मामले में अतीक के बेटे उमर अहमद की आज कोर्ट में होगी पेशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details