संभल:जनपद के थाना हयातनगर क्षेत्र के सरायतरीन में बदमाशों ने अंधेरे का लाभ उठाकर घर में घुसकर गन प्वॉइंट पर परिवार को बंधक बनाकर डकैती को अंजाम दिया. सोने-चांदी और नगदी सहित लाखों का सामान डकैत ले गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
जानें पूरा मामला
- सरायतरीन के मोहल्ला नवादा निवासी जाकिर हुसैन की पुलिस चौकी के सामने परचून की दुकान है.
- घटना की रात घर में जाकिर, उसकी बेटी फरहा, सना और अरीबा थी.
- जाकिर ने बताया कि देर रात बदमाशों ने मेन गेट की कुंडी को सरिया डालकर तोड़ दिया.
- इसके बाद बदमाश घर में दाखिल हो गए.
- आरोप है कि घर में घुसे करीब छह हथियारबंद बदमाशों ने परिजनों को गन प्वॉइंट पर ले लिया.
- शोर मचाने पर बदमाशों ने सभी को जान से मारने की धमकी दी.