संभलः जिलों में बच्चों के बीच हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसमें दोनों पक्ष के 6 से अधिक लोग घायल हो गए. वहीं, उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई.घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्जकर एक हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, फरार आरोपियों की तलाश जारी है.
जानकारी के अनुसार, मामला नखासा थाना क्षेत्र के ग्राम ईसापुर सुनवारी का है. जहां 22 अक्टूबर को जितेंद्र उर्फ जुगनू और हरि सिंह के बच्चों के बीच विवाद हो गया था. इसमें जमकर मारपीट हुई थी. मारपीट में दोनों पक्ष के 6 लोग घायल हो गए थे. उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया था. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्ष के चार-चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी थी. इस बीच बुधवार को एक पक्ष के घायल जितेंद्र उर्फ जुगनू की उपचार के दौरान मौत हो गई.