संभल:जिले के गुलडोर में एक नवनिर्मित मकान में एक नवजात बच्ची को स्थानीय लोगों ने रोते हुए देखा. सूचना पर मौके पर भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात बच्ची को लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी.
नवनिर्मित मकान में पड़ी मिली नवजात बच्ची - newborn gir
संभल जिले के गुलडोर में एक नवनिर्मित मकान में नवजात बच्ची के रोने की आवाज स्थानीय लोगों ने सुनी. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने नवजात बच्ची को लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
ये भी पढ़े:संभल में भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत
शुक्रवार की सुबह चंदौसी के सीता रोड स्थित गुलडोर कॉलोनी में दीपू कुमार मकान के निर्माण के लिए राज मजदूरों को लेकर मकान पर पहुंचे, तो वहां एक नवजात बच्ची रोती हुई पड़ी दिखाई दी. दीपू कुमार ने बच्ची के परिजनों का पता करने का काफी प्रयास किया लेकिन उसके मां-बाप का पता नहीं चल सका. इसके बाद इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को अपनी सुपुर्दगी में लेकर बच्ची के मां-बाप का पता लगाने में जुट गई है.