संभलः जनपद के सीजेएम कोर्ट (Chandausi CGM Court) में पेशी पर आई एक महिला ने पुलिस कस्टडी से छूटकर कचहरी से लेकर सड़क तक जमकर हंगामा किया. जिससे चारों ओर अफरा-तफरी मच गई. महिला को पकड़ने गई दो महिला पुलिस कर्मियों पर उसने हमला कर घायल दिया. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया.
पुलिस कस्टडी से छूटकर भागी महिला, पकड़ने गई 2 महिला पुलिसकर्मियों को दांतों से काटा - बरेली पागल खाना
चंदौसी सीजीएम कोर्ट (Chandausi CGM Court) में एक विक्षिप्त महिला ( Mad woman) ने पुलिस कस्टड़ी से छूटकर कचहरी में जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान उसने दांतों से काटकर 2 महिला पुलिसकर्मियों को भी घायल कर दिया.
चंदौसी कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र पवार (Chandausi Kotwali incharge Satyendra Pawar) ने बताया कि बहजोई थाना क्षेत्र से एक महिला को चंदौसी कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. बरेली पागल खाने (Bareilly Crazy Food) में भर्ती कराने के लिए कोर्ट के आदेश के लिए महिला पुलिस विक्षिप्त महिला को लाई थी. मानसिक रूप से विक्षिप्त होने की वजह से महिला ने दो महिला पुलिसकर्मियों को दांत से काट खाया था. जिसके बाद दोनों महिला सिपाहियों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में इलाज कराया गया. वहीं, कोर्ट के आदेश पर महिला को बरेली भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें- कक्षा 2 के छात्र की मौत, पिता ने सहपाठियों पर लगाया बेहरमी से पीटने का आरोप