उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राहुल गांधी की पदयात्रा में मुसलमानों का जाना हराम: सूफी धर्मगुरु

सूफी धर्मगुरु ख्वाजा सैयद मेराज हुसैन साबरी (Khwaja Syed Meraj Hussain Sabri advises) ने मुसलमानों को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पदयात्रा (Rahul Gandhi Padyatra) में शामिल नहीं होने की सलाह दी है. उन्होंने शनिवार को संभल में कहा कि राहुल गांधी की पदयात्रा में मुसलमानों का जाना हराम है. साथ ही उन्होंने यह दावा किया कि 2024 में नरेंद्र मोदी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 1, 2022, 5:20 PM IST

संभल: सूफी धर्मगुरु ख्वाजा सैयद मेराज हुसैन साबरी (Khwaja Syed Meraj Hussain Sabri advises) ने राहुल गांधी की पदयात्रा (Rahul Gandhi Padyatra) को लेकर बड़ा बयान दिया है. शनिवार को संभल में ख्वाजा सैयद मेराज हुसैन साबरी ने कहा है कि राहुल गांधी की पदयात्रा में मुसलमानों का जाना हराम है. सूफी धर्मगुरु ने कहा कि वर्ष 2024 में पुनः नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री की कुर्सी पर काबिज होंगे. उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से पीएफआई पर प्रतिबंध (ban on PFI) लगाए जाने के फैसले का समर्थन भी किया.

पानीपत जाने के क्रम में सूफी धर्मगुरु और हरियाणा हज कमेटी के सदस्य ख्वाजा सैयद मेराज हुसैन साबरी शनिवार को संभल पहुंचे. ख्वाजा सैयद मेराज हुसैन साबरी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर काम कर रहे हैं और वह देश को विश्व गुरु बनाना चाहते हैं. बीजेपी हमेशा सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है.

मीडिया से बात करते सूफी धर्मगुरु ख्वाजा सैयद मेराज हुसैन साबरी

राहुल गांधी की पदयात्रा को लेकर मेराज हुसैन साबरी ने कहा कि मुसलमानों का पदयात्रा में शामिल होना हराम है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस खुद को नहीं जोड़ पा रही तो वह पद यात्रा के माध्यम से लोगों को कैसे जोड़ेगी. राहुल गांधी 2024 का लोकसभा चुनाव जीतने का ख्वाब छोड़ दें, क्योंकि 2024 में नरेंद्र मोदी पुनः प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से पीएफआई पर लगाए गए प्रतिबंध की सराहना की. उन्होंने कहा कि सरकार को यह काम पहले ही कर देना चाहिए था .

यह भी पढ़ें:भारत जोड़ो यात्रा: यात्रियों के सफेद कपड़े, स्पोर्ट्स जूते और खादी के थैले बने आकर्षण के केंद्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details