उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल: सरकार के खिलाफ किसानों ने मागों को लेकर किया प्रदर्शन - संभल में किसानों का विरोध प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के संभल में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने मंडी समिति में एकजुट होकर मंगलवार को किसान रैली निकाली. किसानों ने अपनी पांच मांगों को सीओ और एसडीएम के सामने रखा.

etv bharat
सरकार के खिलाफ किसानों ने रैली निकाली.

By

Published : Feb 4, 2020, 9:36 PM IST

संभल: जिले में सरकार के खिलाफ किसानों ने ही मोर्चा खोल दिया है. किसानों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. भारतीय किसान यूनियन (असली) ने सरकार पर आरोप लगाते हुए मंगलवार को प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ रैली भी निकाली.

किसानों ने निकाली रैली

जिले में भारतीय किसान यूनियन (असली) के बैनर तले जिलेभर के किसान मंडी समिति में रैली में शामिल हुए. अपनी मांगों को लेकर जिले के किसानों ने प्रदर्शन भी किया. इसमें पूर्ण कर्जमाफी, अल्प वर्षा के कारण फसल खराब और बोनस की मांग शामिल थी. सभी किसान अपनी 5 मांगों के साथ सड़क पर उतर आए और रैली निकालकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. इतना ही नहीं उन्होंने पराली जलाने पर हुए मुकदमे को वापस लेने की भी मांग रखी. यह रैली शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए तहसील परिसर में पहुंची. यहां पर भी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और प्रशासनिक अधिकारियों को अपर जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा. वहीं किसानों ने अपनी मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

सरकार के खिलाफ किसानों ने रैली निकाली.

इसे भी पढ़ें-संभल: सड़क हादसे में डॉक्टर सहित दो की मौत, एक घायल

सरकार किसानों का ध्यान नहीं रख रही है. किसानों का बरसात में बहुत नुकसान हुआ है. हम किसानों ने कई आंदोलन किए, लेकिन हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है. हमारी 5 मांगें हैं अगर यह पूरी नहीं हुईं तो हम सभी किसान एक उग्र आंदोलन करेंगे. यह आंदोलन तब तक चलेगा, जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं.
-हरपाल सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाकियू (असली)

ABOUT THE AUTHOR

...view details