उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अस्पताल में पानी की बर्बादी पर छात्रों ने बनाया वीडियो, हुई पिटाई - Sustainable water wastage in CHC

उत्तर प्रदेश के संभल में छात्रों की पिटाई का मामला सामने आया है. अस्पाताल परिसर में पानी की बर्बादी पर छात्रों ने उसका वीडियो बना लिया. इस बात से भड़के अस्पतालकर्मियों ने छात्रों को पीट दिया.

अस्पताल में पानी की बर्बादी पर छात्रों ने बनाया वीडियो.

By

Published : Oct 15, 2019, 11:53 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 1:51 PM IST

संभल: जिले में बर्बाद होते पेयजल की वीडियो बनाने को लेकर छात्रों और स्वास्थ्य कर्मचारियों में मारपीट और हंगामा हो गया. इस बाबत 4 छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. दरअसल, छात्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने से गुजर रहे थे. अस्पताल में पेयजल को बहता देख छात्रों ने उसकी शिकायत अस्पताल कर्मियों से की, लेकिन किसी ने नहीं सुना.

पानी बंद नहीं किये जाने पर छात्रों ने उसकी वीडियो बना ली. इतने में अस्पतालकर्मी भड़क गये और छात्रों को बंधक बनाकर उनकी पिटाई कर दी. इतना ही नहीं अस्पतालकर्मियों ने पुलिस को बुलाकर छात्रों पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनको पुलिस को हवाले कर दिया.

अस्पताल में पानी की बर्बादी पर छात्रों ने बनाया वीडियो.

क्या है पूरा मामला

  • चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रास्ते कुछ छात्र एसएम डिग्री कालेज जा रहे थे.
  • अस्पताल में पेयजल को बहता देख छात्रों ने उसकी शिकायत अस्पताल कर्मियों से की, लेकिन किसी ने नहीं सुना.
  • पानी बंद नहीं किये जाने पर छात्रों ने उसकी वीडियो बना ली, इतने में अस्पतालकर्मी भड़क गये.
  • अस्पतालकर्मियों ने छात्रों को बंधक बनाकर उनकी पिटाई कर दी और पुलिस बुलाकर छात्रों को पुलिस के हवाले कर दिया.
  • डिग्री कॉलेज के छात्रों को जब इस की सूचना मिली तो लगभग 12 छात्र अस्पताल स्टाफ द्वारा बंधक बनाये गये छात्रों को मुक्त कराने गये.
  • अस्पताल कर्मियों का आरोप है कि छात्रों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की और डॉक्टरों के साथ-साथ अस्पताल कर्मियों की भी पिटाई कर दी.
  • पुलिस अस्पताल में तोड़फोड़ कर रहे छात्रों को पकड़कर थाने ले आई.
  • छात्रों के थाने में होने की सूचना मिलने पर सैकड़ों की संख्या में अन्य छात्र कोतवाली पहुंच गए और डॉक्टरों के खिलाफ वहां हंगामा करने लगे.
  • मामले की सूचना जब भाजपा के नेताओं को लगी तो भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सहित कई भाजपा कार्यकर्ता छात्रों के समर्थन में उतर आए.
  • कई घंटों के हंगामे के बाद पुलिस प्रशासन ने मामले को शांत कराया और डॉक्टरों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की बात कही.
Last Updated : Oct 16, 2019, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details