उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हिस्ट्रीशीटर व साथी दबोचा, चोरी की पांच बाइक बरामद - संभल में चोरी के पांच बाइकों सहित दो पकड़े

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से चोरी के पांच बाइक भी बरामद की हैं.

संभल में अपराध
संभल में अपराध

By

Published : Feb 2, 2021, 12:32 PM IST

संभलःजिले के थाना हयातनगर क्षेत्र में मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की पांच बाइक बरामद की हैं. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया.

कर रहे थे ग्राहक का इंतजार
थाना पुलिस को मंगलवार सुबह सूचना मिली कि वाहन चोर, चोरी की बाइकों को बेचने के लिए ग्राहक इंतजार कर रहे हैं. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर व उसके साथी को पकड़ लिया. कोतवाल विद्युत गोयल ने बताया कि बबैना के पास से सरायतरीन के भूड़ा निवासी हिस्ट्रीशीटर शहजाद व उसके साथी बरखेरियान निवासी अन्जल को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी की पांच बाइक बरामद हुई हैं. दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details