संभल/वाराणसी:बाहुबली फेम प्रभास की बहुचर्चित फिल्म आदिपुरुष का टीजर रिलीज होने के बाद लगातार विवाद बढ़ रहा है. आदिपुरूष फिल्म के विरोध में संभल में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. हिंदू जागरण मंच के जिला सह संयोजक मुकेश गोयल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने संभल सदर एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया.
आदिपुरुष मूवी के पोस्टर हाथों में लेकर विरोध दर्ज करते हुए फिल्म को पूरी तरह से बैन करने की मांग उठाई. मुकेश गोयल ने कहा कि जिस तरह से फिल्म में हिंदू देवी देवताओं का मजाक उड़ाया गया है. उससे हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंची है.
आदिपुरुष फिल्म का विरोध प्रदर्शन जारी, हिंदू संगठनों ने दी चेतावनी - संभल सदर एसडीएम
वाराणसी में भारतीय अवाम पार्टी ने आदिपुरुष फिल्म के निर्देशक और कलाकारों का लमही गेट पर पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, संभल में हिंदू संगठन ने भी फिल्म का विरोध किया है.
भारतीय अवाम पार्टी ने आदिपुरुष फिल्म के निर्देशक और कलाकारों का लमही गेट पर पुतला फूंकते हुए.