उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आदिपुरुष फिल्म का विरोध प्रदर्शन जारी, हिंदू संगठनों ने दी चेतावनी

वाराणसी में भारतीय अवाम पार्टी ने आदिपुरुष फिल्म के निर्देशक और कलाकारों का लमही गेट पर पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, संभल में हिंदू संगठन ने भी फिल्म का विरोध किया है.

ETV BHARAT
भारतीय अवाम पार्टी ने आदिपुरुष फिल्म के निर्देशक और कलाकारों का लमही गेट पर पुतला फूंकते हुए.

By

Published : Oct 6, 2022, 4:48 PM IST

संभल/वाराणसी:बाहुबली फेम प्रभास की बहुचर्चित फिल्म आदिपुरुष का टीजर रिलीज होने के बाद लगातार विवाद बढ़ रहा है. आदिपुरूष फिल्म के विरोध में संभल में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. हिंदू जागरण मंच के जिला सह संयोजक मुकेश गोयल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने संभल सदर एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया.

आदिपुरुष मूवी के पोस्टर हाथों में लेकर विरोध दर्ज करते हुए फिल्म को पूरी तरह से बैन करने की मांग उठाई. मुकेश गोयल ने कहा कि जिस तरह से फिल्म में हिंदू देवी देवताओं का मजाक उड़ाया गया है. उससे हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंची है.

संभल में हिंदू जागरण मंच के जिला सह संयोजक मुकेश गोयल ने फिल्म को लेकर कही ये बातें
वाराणसी में फिल्म के विरोध में सड़क उतरी भारतीय आवाम पार्टीभारतीय अवाम पार्टी ने आदिपुरुष फिल्म (Adipurush film) के निर्देशक और कलाकारों का वाराणसी के लमही गेट पर पुतला फूंका. इस दौरान पार्टी के नेताओं ने मुखालय से मार्च निकालकर फिल्म के निर्देशक, प्रोड्यूसर और कलाकारों को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्त्ता हर स्तर पर फिल्म का विरोध करेंगे. भारतीय अवाम पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष नजमा परवीन ने कहा कि यह कोई भारतीय कैसे बर्दाश्त कर सकता है कि बॉलीवुड भगवान श्रीराम और हनुमान जी का अपमान करें और हम चुप रहें. आदिपुरुष फिल्म में भगवान के स्थापित चित्र से अलग चित्र दिखाकर हिंदू धर्म का अपमान किया है. सरकार को फिल्म के निर्देशक और कलाकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजना चाहिए. हिंदूओं को ही क्यों बार-बार अपमानित किया जा रहा है. धार्मिक विद्वेष फैलाने और भगवान का अपमान करने के आरोप में इनको कड़ी सजा मिले. जिससे दोबारा कोई फिल्म का निर्देशक इस तरह के पाप करने का साहस न कर सके. भारतीय अवाम पार्टी के प्रदेश महासचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि बजरंगबली के अपमान पर केवल फिल्म पर प्रतिबंध से काम नहीं चलेगा. इसमें शामिल सभी कलाकारों और निर्माताओं की जांच हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details