उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल में आचार संहिता का उल्लंघन, कांग्रेस प्रत्याशी ने निकाला जुलूस और की आतिशबाजी

संभल में निकाय चुनाव को लेकर लागू आचार संहिता का कांग्रेस प्रत्याशी ने अपने समर्थकों के साथ किया उल्लंघन किया. पुलिस ने इस मामले में प्रत्याशी समेत 25 लोगों पर केस दर्ज किया है.

संभल में आचार संहिता का उल्लंघन
संभल में आचार संहिता का उल्लंघन

By

Published : Apr 27, 2023, 12:18 PM IST

संभलः राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने नगर निकाय चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ पुलिस ने आचार संहिता के उल्लंघन में कार्रवाई की है. बिना अनुमति जुलूस निकालने एवं आतिशबाजी करने पर कांग्रेस प्रत्याशी सहित 25 समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.


जिले में निकाय चुनाव को लेकर आचार संहिता के साथ धारा 144 लागू है. इसके बावजूद चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी लगातार आचार संहिता एवं धारा 144 का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं. बहुजन समाज पार्टी समाजवादी पार्टी प्रत्याशियों के अलावा सपा विधायक जियाउर रहमान बर्क सहित तमाम राजनेताओं के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन में कार्रवाई हो चुकी है. अब गुन्नौर नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के कांग्रेस उम्मीदवार के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है.

दरअसल, गुन्नौर नगर पंचायत से कांग्रेस ने गुड्डू हाफिज को अपना उम्मीदवार बनाया है. बुधवार की रात्रि कांग्रेस प्रत्याशी ने अपने समर्थकों के साथ बगैर अनुमति जुलूस निकाला और जमकर आतिशबाजी भी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल का संज्ञान लेकर गुन्नौर पुलिस ने कार्रवाई की है. गुन्नौर थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू हाफिज तथा 20-25 समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

इसे भी पढ़ें-सपा विधायक जियाउर रहमान बर्क ने घोड़ा बग्घी पर जुलूस निकालते हुए की आतिशबाजी, प्रत्याशी सहित सौ पर FIR

बता दें कि संभल नगर पालिका सीट से सपा विधायक इकबाल महमूद की पत्नी रुखसाना इकबाल अध्यक्ष पद की उम्मीदवार हैं. वहीं, सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने निर्दलीय प्रत्याशी फरहाना यासीन को चुनाव लड़ा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details