उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी सरकार ने संभल को दिया तोहफा, शुरू हुई डायलिसिस यूनिट

संभल में डायलासिस यूनिट स्थापित किया गया है. इसका शुभारंभ माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने किया है.

etv bharat
राज्य मंत्री गुलाब देवी

By

Published : Dec 22, 2022, 9:12 PM IST

जानकारी देते हुए राज्य मंत्री गुलाब देवी

संभल: योगी सरकार ने संभल जिले के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सरकार ने जिले में डायलासिस यूनिट स्थापित की है. माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने डायलासिस यूनिट का शुभारंभ किया है.

दरअसल, अब तक जिले के लोगों को मंहगे डायलासिस के लिए अनियंत्रित जिले में जाना पड़ता था. जिसके लिए उन्हें महंगी फीस चुकानी पड़ती थी. लेकिन अब लोगों को महंगी फीस नहीं देनी पड़ेगी. बल्कि डायलिसिस के लिए उन्हें अब अपने जिले में ही सुविधा मुहैया कराई जा रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान डायलासिस यूनिट को राज्यमंत्री ने जनता को समर्पित किया है.

राज्य मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र चंदौसी के लोगों के लिए हमेशा से ही कार्य करती रही हैं. उन्होंने अपनी विधायक निधि से 22 लाख रुपए खर्च किए हैं. कोरोना काल में भी उन्होंने लोगों के लिए काम किया है. अब डायलिसिस की सुविधा आम लोगों को मिल सकेगी. इसके अलावा चंदौसी में ब्लड बैंक एवं अल्ट्रासाउंड के लिए भी जल्द काम शुरु करने का उन्होंने भरोसा दिलाया है.

यह भी पढ़ें-संभल में मेंथा कारोबारी के प्रतिष्ठानों पर IT टीम का छापा

ABOUT THE AUTHOR

...view details