उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, हत्या या सुसाइड की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस - संभल में मिला युवक का शव

संभल में एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 23, 2023, 11:08 PM IST

संभल जिले में गुरुवार को शीशम के पेड़ पर एक युवक का शव लटका हुआ मिला. शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.

पूरा मामला बहजोई कोतवाली इलाके के मुरादाबाद आगरा हाईवे पर भरतरा गांव के पास का है. जहां गुरुवार को गांव के जंगल में शीशम के पेड़ पर एक युवक का शव लटका मिला है. ग्रामीणों ने युवक का शव लटका मिला देखा तो हड़कंप मच गया. तत्काल इसकी सूचना डायल 112 को दी गई. सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंच गई. वहीं, बहजोई कोतवाली पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची.

इस दौरान पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा और उसकी शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बहजोई पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि जंगल में शीशम के पेड़ पर युवक का शव लटका मिलने की जानकारी मिली है.

सूचना पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया है. शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है. हालांकि, इस मामले में पुलिस बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है कि आखिर युवक ने सुसाइड किया है या फिर उसकी हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाया गया है. पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें:पुरानी रंजिश में युवक की धारदार हथियार से की हत्या, आरोपी फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details