संभल जिले में गुरुवार को शीशम के पेड़ पर एक युवक का शव लटका हुआ मिला. शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.
पूरा मामला बहजोई कोतवाली इलाके के मुरादाबाद आगरा हाईवे पर भरतरा गांव के पास का है. जहां गुरुवार को गांव के जंगल में शीशम के पेड़ पर एक युवक का शव लटका मिला है. ग्रामीणों ने युवक का शव लटका मिला देखा तो हड़कंप मच गया. तत्काल इसकी सूचना डायल 112 को दी गई. सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंच गई. वहीं, बहजोई कोतवाली पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची.
इस दौरान पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा और उसकी शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बहजोई पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि जंगल में शीशम के पेड़ पर युवक का शव लटका मिलने की जानकारी मिली है.