उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

समाजवादी पार्टी युवजन सभा का प्रदेश सचिव गिरफ्तार, जानिए वजह - सपा युवजन सभा प्रदेश सचिव भावेश यादव

संभल में पुलिस ने युवक की मौत मामले में आरोपी सपा युवजन सभा के प्रदेश सचिव भावेश यादव को गिरफ्तार किया. भावेश पर जुनावई थाना इलाके में युवक की मौत पर लोगों को उकसाने का आरोप है.

समाजवादी पार्टी युवजन सभा का प्रदेश सचिव गिरफ्तार
समाजवादी पार्टी युवजन सभा का प्रदेश सचिव गिरफ्तार

By

Published : Jul 2, 2023, 8:14 AM IST

संभल:जिले के जुनावई थाना इलाके में पुलिस ने सड़क हादसे में सेना की तैयारी कर रहे युवक की मौत मामले में जाम लगाकर लोगों को उकसाने के आरोप में नामजद सपा युवजन सभा के प्रदेश सचिव भावेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी सपा नेता को न्यायालय में पेश किया है.

बता दें कि पूरा मामला बीते 26 जून का है. जुनावई थाना इलाके के ग्राम कादराबाद की पुलिया के पास मेरठ बदायूं हाईवे पर कार की टक्कर में बाइक सवार दो भाइयों रामदास एवं दुर्वेश गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसमें सेना की तैयारी कर रहे रामदास की मौत हो गई थी, जबकि दुर्वेश को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया था. घटना के बाद ग्रामीणों ने रामदास के शव को हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया.

आरोप है कि उग्र भीड़ ने मौके पर तोड़फोड़ कर दी. वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया और पथराव भी किया. इसके बाद कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. पुलिस ने किसी तरह से जाम खुलवाया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस मामले में पुलिस ने थाने के उपनिरीक्षक संजीव कुमार की तहरीर पर 19 नामजद और 40-50 अज्ञात के खिलाफ धारा 147, 149, 283, 336, 341, 353, 427, 504 एवं 7 सीएलए और 8 बी राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम के अपराध में मुकदमा दर्ज किया था.

शनिवार को पुलिस ने इस मामले में नामजद एक आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के प्रदेश सचिव भावेश यादव को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जुनावई थाना प्रभारी रामवीर सिंह ने बताया कि आरोपी भावेश यादव पूरे मामले में मुख्य आरोपी है. यह घटना के बाद से फरार चल रहा था, जिसे शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें:रामपुर में 12 साल के किशोर ने की 6 साल के मासूम की हत्या, हाईवे के किनारे ठिकाने लगाया शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details