संभल :जिले में समुदाय विशेष की महिला टीचर की ओर से गैर समुदाय के छात्र को अल्पसंख्यक बच्चे से पिटवा दिया गया. मामले में आरोपी शिक्षिका गिरफ्तार हो गई है. वहीं मामले के बाद पीड़ित छात्र अभी भी डरा सहमा है. छात्र का कहना है कि अगर उसकी गलती थी तो टीचर को उसे खुद सजा देनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने साथी छात्र के हाथों से पिटवा दिया. इससे उसे खराब लगा. वहीं पीड़ित छात्र के पिता ने कार्रवाई पर संतुष्टि जताई है.
इसी स्कूल में पढ़ता है बच्चा. अंग्रेजी का पाठ नहीं सुना पाया था छात्र :बता दें कि असमोली थाना इलाके के ग्राम दुगावर में अंग्रेजी माध्यम का निजी स्कूल है. गांव सिरौली निवासी बैंक सिक्योरिटी गार्ड का 11 वर्षीय बेटा कक्षा 5 में इस स्कूल में पढ़ता है. 26 सितंबर को कक्षा अध्यापिका शाइस्ता जहरा बच्चों को अंग्रेजी पढ़ा रहीं थीं. परिजनों की तहरीर के अनुसार अन्य बच्चों ने अंग्रेजी का पाठ पढ़कर सुना दिया लेकिन उनका बच्चा नहीं सुना सका. इसी बात को लेकर शिक्षिका भड़क गईं. उन्होंने विशेष समुदाय के छात्र से उसको बच्चे को थप्पड़ लगवा दिए. इसके बाद पीड़ित छात्र घर जाकर गुमसुम रहने लगा.
मुजफ्फरनगर में भी ऐसा ही मामला सामने आया था. पिता के पूछने पर बेटे ने बताई सच्चाई :27 सितंबर को बच्चा स्कूल जाने से कतरा रहा था. पिता के कई बार पूछने पर उसने घटना के बारे में बता दिया. पिता की तहरीर पर पुलिस ने विशेष समुदाय की महिला शिक्षिका और विशेष समुदाय के छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस ने आरोपी शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित छात्र का कहना है कि उसने टीचर को पाठ पढ़कर नहीं सुनाया था. इसी बात को लेकर टीचर गुस्सा हो गईं. उन्होंने पीछे बैठे विशेष समुदाय के छात्र से उसको थप्पड़ लगवा दिए. अगर टीचर उसको सजा देती तो कोई दुख नहीं होता लेकिन टीचर ने ऐसा नहीं किया. उन्होंने साथी से पिटवा दिया. वहीं घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने आरोपी शिक्षिका को स्कूल से निकाल दिया है. उधर पीड़ित छात्र के पिता ने बताया कि उन्हें स्कूल से कोई शिकायत नहीं है. उन्हें न्याय मिल गया है.
यह भी पढ़ें :यूपी के इस शहर में भी मुजफ्फरनगर जैसी घटना, शिक्षिका ने समुदाय विशेष के बच्चों से कराई छात्र की पिटाई
शिक्षिका ने समुदाय विशेष के बच्चे को टेबल याद नहीं करने पर दूसरे बच्चों से लगवाए चाटें, वीडियो वायरल