संभल: जनपद के एक गांव में बदमाशों ने एक घर में धावा बोलकर लूट की घटना को अंजाम दे दिया. इस दौरान बदमाशों ने विरोध करने पर घर के मालिक को पीट-पीटकर घायल कर दिया. इसके बाद लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.
कुढ़ फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के गांव जगदीशपुरी निवासी सोनम ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की देर रात उनके घर में कुछ बदमाशों ने लूट की नियत से धावा बोल दिया था. इस दौरान घर में घुसे बदमाशों का उनके पति (पल्लेदार) ने विरोध किया. इस बात से गुस्साए बदमाशों ने उनके पति को पीटकर घायल कर दिया. इसके बाद बदमाशों ने घर में रखी 25 हजार रुपये की नकदी और लगभग 2 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.