संभलःजिले के गुन्नौर कोतवाली इलाके में तैनात क्राइम इंस्पेक्टर को दुष्कर्म पीड़िता किशोरी से मोबाइल पर अश्लील बातें करना भारी पड़ गया है. बातचीत के दो ऑडियो वायरल (audio viral) हुए. इसमें एक वीडियो में इंस्पेक्टर पीड़िता पर Whatsapp Call करने का दबाव भी बना रहा है. इस पर एसपी ने इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए पूरे मामले की जांच एएसपी को सौंपी है. हालांकि वायरल ऑडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.
बता दें कि किशोरी से दुष्कर्म की वारदात बीती जून में हुई थी. इसकी विवेचना गुन्नौर कोतवाली में तैनात क्राइम इंस्पेक्टर अशोक कुमार कर रहे थे. पीड़िता के परिवार का आरोप है कि विवेचक इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने अपनी रिपोर्ट तैयार करने का हवाला देकर दुष्कर्म पीड़िता से कई बार पूछताछ की.
यही नहीं मोबाइल फोन पर पूछताछ में मेडिकल के दौरान दुष्कर्म पीड़िता से कई ऐसे अश्लील सवाल पूछे जिनका जवाब दे पाना पीड़िता के लिए संभव नहीं था. इस तरह की बातचीत के दो ऑडियो वायरल हो रहे हैं, इसमें एक ऑडियो एक मिनट 58 सेकंड का है और दूसरा ऑडियो 1 मिनट 10 सेकंड का है.