उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर का विवादित बयान, कहा- खतरे में सनातन धर्म, ज्यादा बच्चे पैदा करें हिंदू - यति नरसिंहानंद सरस्वती का विवादित बयान

संभल पहुंचे जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती का विवादित बयान जनसंख्या नियंत्रण को लेकर इस्लाम धर्म के लोगों को घेरा है. उन्होंने कहा अब जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने कोई फायदा नहीं, देश में अगर हिंदुओं की जनसंख्या कम हुई तो भारत हिंदुओं की अंतिम शरणस्थली होगी. हिंदू ज्यादा बच्चे पैदा करें, नहीं तो मार कर खा जाएंगे सनातन धर्म के दुश्मन.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 29, 2023, 12:37 PM IST

महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद सरस्वती का बयान

संभलःजिले के जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद सरस्वती का विवादित बयान सामने आया है. महामंडलेश्वर ने कहा कि अब जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने में बहुत देर हो चुकी है. जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने से अब कोई फायदा नहीं है. इस दौरान उन्होंने हिंदुओं से ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने का के लिए कहा. उन्होंने कहा कि अगर हिंदू एक दो बच्चे पैदा करेंगे, तो सनातन धर्म के दुश्मन उन्हें मार कर खा जाएंगे.

दरअसल, रविवार को जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद सरस्वती संभल के गुन्नौर में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने हिंदुओं से यज्ञ करने तथा पाखंड छोड़ने की अपील की. उन्होंने कहा, 'सनातन धर्म खतरे में है, क्योंकि हिंदुओं ने अब यज्ञ करना बंद कर दिया है. इसलिए अब उन्हें यज्ञ करना शुरू कर देना चाहिए. साथ ही उन्होंने हिंदुओं से अपील की है कि हिंदू ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करें. हिंदू अपने बच्चों को ऐसा बनाएं, जो अपने परिवार और धर्म की रक्षा कर सकें. उन्होने कहा कि धर्म, गीता कृष्ण और राम में हैं. हमें उनके कार्यों का अनुसरण करना पड़ेगा. देश में जनसंख्या कम हुई, तो भारत देश हिंदुओं की अंतिम शरणस्थली होगी.'

महामंडलेश्वर ने उदाहरण देते हुए कहा, पाकिस्तान, बांग्लादेश ,अफगानिस्तान में आज हिंदू न के बराबर हैं. इसलिए हिंदुओं को अब अपने बारे में सोचना पड़ेगा. वहीं, जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर उन्होंने कहा, इसमें अब बहुत देर हो चुकी है. कानून का अब हिंदुओं को कोई फायदा नहीं मिलने वाला. मुसलमान 6-7 बच्चे पैदा कर चुका है. अगर सरकार समय रहते जनसंख्या नियंत्रण कानून बना देती, तो इसका फायदा हिंदुओं को जरूर मिलता. लेकिन, अब जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने से कोई फायदा नहीं है. इस दौरान इस्लाम धर्म पर निशाना साधते हुए कहा यति नरसिंहानंद सरस्वती कहा कि इस्लाम का लक्ष्य सिर्फ दुनियां को बर्बाद करना है.

वहीं, जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर विपक्ष भी सरकार पर निशाना साध रहा है. संभल के सपा सांसद डॉ. बर्क जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर कहा था कि दुनिया की कानून से अल्लाह के कानून पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. सरकार कितने भी कानून बना ले. लेकिन पैदाइश नहीं रुकने वाली.

ये भी पढ़ेंःUP MLC Election : सीएम योगी ने डाला वोट, डिप्टी सीएम की कार में दिखे ओम प्रकाश राजभर, जानिए क्या हो रही चर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details