संभलःजिले के जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद सरस्वती का विवादित बयान सामने आया है. महामंडलेश्वर ने कहा कि अब जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने में बहुत देर हो चुकी है. जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने से अब कोई फायदा नहीं है. इस दौरान उन्होंने हिंदुओं से ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने का के लिए कहा. उन्होंने कहा कि अगर हिंदू एक दो बच्चे पैदा करेंगे, तो सनातन धर्म के दुश्मन उन्हें मार कर खा जाएंगे.
दरअसल, रविवार को जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद सरस्वती संभल के गुन्नौर में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने हिंदुओं से यज्ञ करने तथा पाखंड छोड़ने की अपील की. उन्होंने कहा, 'सनातन धर्म खतरे में है, क्योंकि हिंदुओं ने अब यज्ञ करना बंद कर दिया है. इसलिए अब उन्हें यज्ञ करना शुरू कर देना चाहिए. साथ ही उन्होंने हिंदुओं से अपील की है कि हिंदू ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करें. हिंदू अपने बच्चों को ऐसा बनाएं, जो अपने परिवार और धर्म की रक्षा कर सकें. उन्होने कहा कि धर्म, गीता कृष्ण और राम में हैं. हमें उनके कार्यों का अनुसरण करना पड़ेगा. देश में जनसंख्या कम हुई, तो भारत देश हिंदुओं की अंतिम शरणस्थली होगी.'