उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद बोले- राम का विरोध करने वाले असुर और असुरों को भारत में रहने का अधिकार नहीं - Ram Mandir

शनिवार को कांग्रेस नेता एवं कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम संभल पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि राम का विरोध करने वाले असुर हैं और असुरों को भारत में रहने का अधिकार नहीं है.

Etv Bharat
Etv Bharat कल्कि नारायण धाम मंदिर आचार्य प्रमोद कृष्णम Samajwadi Party राम मंदिर Acharya Pramod Krishnam congress leader Ram Mandir समाजवादी पार्टी

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 6, 2024, 4:10 PM IST

Updated : Jan 6, 2024, 5:19 PM IST

संभल में कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सपा पर निशाना साधा

संभल:अयोध्या में राममंदिर और संभल में कल्कि धाम मंदिर के निर्माण के मौके पर कांग्रेस नेता एवं कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राम का विरोध करने वाले असुर हैं और असुरों को भारत में रहने का अधिकार नहीं है. कांग्रेस नेता ने समाजवादी पार्टी पर भी निशाा साधा और कहा कि समाजवादियों की भगवान राम में बिल्कुल भी आस्था नहीं है.

संभल जिले के ऐंचौड़ा कंबोह में कल्कि पीठाधीश्वर एवं कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि लंबे संघर्ष के बाद अदालत के आदेश पर अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर और संभल में कल्कि भगवान का मंदिर बन रहा है. यह हमारे लिए गर्व का विषय है और हमारी आस्था से जुड़ा मामला है. उन्होंने कहा कि संभल में कल्कि नारायण धाम मंदिर का शिलान्यास आगामी 19 फरवरी को प्रातः 11 बजे होगा कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत को विश्वगुरु बनाने में अयोध्या और संभल की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी.

संभल में प्रियंका गांधी के बेहद करीबी आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राम का विरोध करने वालों को खरी खोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि राम का विरोध करने वाले असुर हैं और असुरों को भारत में रहने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि दो तरह के लोग होते हैं. एक सुर और दूसरे असुर. जो लोग राम का विरोध करते हैं, वह असुर की श्रेणी में आते हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि जिन्हें भगवान राम के मंदिर का निमंत्रण मिला है, यह उनका परम सौभाग्य है. जिन्हें निमंत्रण नही मिला, वे नहीं जाएंगे, उनका दुर्भाग्य है.

संभल में कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की जमीन खिसक रही है. अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव ने रामभक्तों पर गोलियां चलवाई थीं. अखिलेश यादव की सरकार में ही कल्किमंदिर पर रोक लगाई गई. प्रमोद कृष्णम ने डिंपल यादव को लेकर कहा कि प्रतीत होता है कि उनकी आस्था भगवान राम में है. बाकी समाजवादियों की भगवान राम में आस्था नहीं है. आपको बता दे कि कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. वह पीएम मोदी के कामों की सराहना करते हैं. साथ ही वह समाजवादी पार्टी सहित विपक्षी दलों पर हमलावर नजर आते हैं.

ये भी पढ़ें- भगवान राम की ससुराल से आए रत्न-आभूषण, प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला को किए जाएंगे भेंट

Last Updated : Jan 6, 2024, 5:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details