कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का अखिलेश यादव पर हमला संभल: हमेशा अपने बयानों को लेकर मुखर रहने वाले कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इस बार सपा मुखिया अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा हिंदू विरोधी दल रहा है. अखिलेश यादव की दुकान में कोई सामान नहीं है. उनकी दुकान अब बंद हो चुकी है. वह इंडिया गठबंधन का हिस्सा नहीं है, बल्कि ईडी और सीबीआई से डरकर अपना ढोल बजा रहे हैं.
बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर जहां सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी भी फुल फॉर्म में नजर आ रही है. यादव और मुस्लिम वोटों के साथ वह ब्राह्मणों को भी अपने पाले में करना चाहते हैं. इसके चलते अखिलेश यादव ने आज लखनऊ में सपा कार्यालय में ब्राह्मण महापंचायत बुलाई. उधर, कल्कि पीठाधीश्वर एवं कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला.
इसे भी पढ़े-कुश्ती संघ के निलंबन के बाद सांसद बृजभूषण के करीबी संजय सिंह के भविष्य को लेकर उठने लगे सवाल, आगे क्या होगा?
रविवार को संभल के कुरकावली गांव में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि समाजवादी पार्टी मंदिर विरोधी है, राम विरोधी है, हिंदू विरोधी है और कल्कि धाम विरोधी है. अखिलेश यादव हमेशा झूठ बोलते हैं और अब ब्राह्मण महापंचायत में भी झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की दुकान में कोई सामान नहीं है, वह बंद हो चुकी है. स्वामी प्रसाद मौर्य पर भी भड़ास निकालते हुए कहा कि उन्होंने सुपारी ले ली है. अखिलेश यादव को हिंदुओं का एक भी वोट मिलना बहुत मुश्किल है.
प्रियंका गांधी के बेहद करीबी आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन का कोई हिस्सा नहीं हैं. वह तो सिर्फ ईडी और सीबीआई से डरकर अपना ढोल बजा रहे हैं और कुछ नहीं. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उन्होंने कहा कि जब चुनाव घोषित होगा तब बात करेंगे. क्या बीजेपी से चुनाव लड़ने का इरादा है के सवाल पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि मोदी जी कोई बीजेपी के ही पीएम थोड़े हैं, वह हमारे भी हैं. वह देश के प्रधानमंत्री हैं और अगर वह अच्छा काम करेंगे तो उसका समर्थन भी करना चाहिए. जब गलत काम करेंगे तो उसकी आलोचना भी करनी चाहिए.
यह भी पढ़े-राकेश टिकैत का बीजेपी पर हमला: भाजपा का रंग भगवा नहीं काला है, अयोध्या का विकास नकली