उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल : प्रतिबंधित पशु की तस्करी करते 6 तस्कर गिरफ्तार

संभल में चेकिंग के दौरान पुलिस ने 6 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन पशु तस्करों के पास से तीन तमंचे, 6 कारतूस व नगदी भी बरामद हुए हैं. वहीं इस दौरान पुलिस ने बोलेरो और आईसर कंटेनर से 17 गोवंश पशुओं को बरामद किया है.

By

Published : Apr 7, 2019, 9:31 PM IST

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक जमुना प्रसाद.

संभल : जनपद के थाना बनिया ठेर पुलिस ने चेकिंग के दौरान बोलेरो पिकअप और आईसर कंटेनर से 17 गोवंश पशुओं को बरामद कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने 6 पशु तस्करों को भी मौके से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करों के पास से तीन तमंचे, 6 कारतूस व नगदी भी बरामद हुए हैं.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक जमुना प्रसाद.

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चंदौसी मुरादाबाद रोड पर न्यू बाईपास के पास चेकिंग कराई जा रही थी. तभी उन्हें एक सैंटरो कार संख्या डीएल 2 एडब्ल्यू 5705 आती दिखाई दी. सैंटरो के ठीक पीछे बोलेरो पिकअप नंबर यूपी 23 6301 और आईसर कंटेनर नंबर 25A 8766 आते दिखाई दिए. पुलिस ने जब तीनों गाड़ियों को रोक कर तलाशी ली तो कंटेनर से पुलिस को 17 प्रतिबंधित गोवंश पशु बरामद हुए.

पुलिस ने जब बोलेरो व सैंटरो कार में सवार लोगों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह अलीगढ़ जनपद के गोविंद से पशुओं को लाकर मुरादाबाद, संभल और रामपुर में सप्लाई करते हैं. पुलिस ने सभी 6 गोवंश पशु तस्करों को हिरासत में ले लिया. तलाशी के दौरान गिरफ्तार किए गए तस्करों के पास से तीन तमंचे, 6 कारतूस व नगदी भी बरामद हुए हैं. पुलिस अधीक्षक जमुना प्रसाद का कहना है कि पशु तस्करों पर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है. वहीं बरामद गोवंश पशु को गौशाला में सुपुर्द कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details