उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

150 साल पुराना संभल का हैंडीक्राफ्ट उद्योग, विदेशों में भी है पहचान - sambhal today news

यूपी के संभल में लगभग हर घर में पारंपरिक हस्तशिल्प उद्योग का काम होता है. एक सर्वे के अनुसार सराय तरीन के 80% परिवार पारंपरिक हस्तशिल्प उद्योग से जुड़े हुए हैं. संभल का हस्तशिल्प उद्योग लगभग 150 साल पुराना है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में यहां के हैंडीक्राफ्ट उत्पादों की बहुत मांग है.

etv bharat
150 साल पुराना संभल का हैंडीक्राफ्ट उद्योग

By

Published : Mar 2, 2021, 2:26 PM IST

संभल: जिले के सराय तरीन में 31 मोहल्लों में हैंडीक्राफ्ट के उत्पाद तैयार होते हैं. एक सर्वे के अनुसार, सराय तरीन के 80% परिवार पारंपरिक हस्तशिल्प उद्योग से जुड़े हुए हैं. वहीं जनपद में 1500 से 1800 छोटी बड़ी इकाइयों में सींग और हड्डी उत्पादों का निर्माण किया जाता है. हस्तशिल्प उद्योग के निर्यातक और निर्माता ने बताया कि संभल का हस्तशिल्प उद्योग 150 साल पुराना है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी खूब मांग है.

हस्तशिल्प उत्पादों की अलग पहचान
संभल के हस्तशिल्प उत्पादों की विदेशों में खूब धूम है. लगभग हर घर में पारंपरिक हस्तशिल्प उद्योग का काम होता है. ईटीवी भारत की टीम ने हस्तशिल्प उद्योग के बारे में निर्माता और निर्यातक से बात की. निर्यातक सोहेल परवेज ने बताया कि संभल का हस्तशिल्प उद्योग लगभग 150 साल पुराना है. संभल वैसे तो एक छोटा जिला है. लेकिन इसके हस्तशिल्प उद्योग की पूरी दुनिया के बाजार में अपनी एक अलग पहचान है. अमेरिकन बाजार, यूरोपियन बाजार, जर्मनी, फ्रांस, स्पेन, यूके, बेल्जियम, नीदरलैंड, दुबई आदि देशों में यहां के हस्तशिल्प उत्पादों की बहुत अधिक डिमांड रहती है.

150 साल पुराना संभल का हैंडीक्राफ्ट उद्योग

तीन कैटेगरी के उत्पाद यहां से होते हैं निर्यात
हस्तशिल्प की बनी बहुत सी वस्तुओं और उत्पाद का निर्यात यहां से होता है. खासतौर पर तीन कैटेगरी होम डेकोर, हाउस वेयर, गिफ्ट आइटम में ज्यादा माल तैयार किया जाता है. खास हस्तशिल्प उत्पाद- ट्रेज, फोटो फ्रेम और फ्लॉवर पॉट, डेकोरेटिव आइटम्स, वॉल क्लॉक्स आदि. सींग( हॉर्न ) के बटन का एक बहुत बड़ा सेगमेंट है. जितने कपड़ों के बड़े-बड़े ब्रांड हैं, सारे कपड़ों में लगने वाले बटन लगते संभल से जाते हैं.
कोरोना से कितना असर पड़ा
निर्यातक सोहेल ने बताया कि कोरोना में शुरू के 3 महीने सभी के काम पर काफी फर्क पड़ा था. मगर अब कारोबार थोड़ा-थोड़ा ठीक हो रहा है और पटरी पर आ रहा है.

निर्माता सोहेल परवेजने कहा
संभल हॉर्न और बोन से बनी हस्तशिल्प उत्पादों का बहुत पुराना उद्योग है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में यहां के हैंडीक्राफ्ट उत्पादों की बहुत मांग है. सींग और हड्डी के उत्पाद- नेकलेस, कंघी, बटन, फ़ोटो फ्रेम, डिब्बियां आदि. इस समय सींग और हड्डी के अलावा भी लकड़ी से बनी हस्तशिल्प के उत्पादों की भी बहुत मांग है. इस समय लकड़ी के चॉपिंग बोर्ड की बहुत डिमांड आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details