सहारनपुर : टिक-टाॅक बनाने का जुनून युवाओं पर इस कदर चढ़ गया है कि अब वह कानून को ठेंगा दिखाते हुए वीडियो बना रहे हैं. जिले में पुलिस के साथ ड्रोन कैमरा चलाने वाले एक युवक का टिक-टाॅक वीडियो वायरल हुआ है. पुलिसकर्मियों की गैर मौजूदगी में युवक ने एसएचओ की गाड़ी में बैठकर यह वीडियो बनाया है. वहीं इस मामले में जांच और कार्रवाई करने की बजाए पुलिस अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं. मामला जिले के कोतवाली देवबंद का है.
दरअसल कोरोना वायरस के चलते कस्बा देवबंद में लॉकडाउन लागू होने के बाद कस्बे की निगरानी के लिए पुलिस की ओर से एक ड्रोन कैमरा हायर किया गया है. इस कैमरे की मदद से पुलिस कोरोना प्रभावित और हॉटस्पॉट इलाकों की निगरानी कर रही है. ड्रोन कैमरा चलाने वाला युवक शैंकी ने एसएचओ की गाड़ी में बैठकर टिक-टाॅक वीडियो बना लिया. युवक ने यह वीडियो कोतवाली में खड़ी पुलिस की गाड़ी में बैठकर बनाया है. युवक के खिलाफ कार्रवाई की बात पर पुलिस चुप्पी साधे हुए है.