सहारनपुर: जिले में एक बार फिर से विद्युत विभाग की एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. थाना नकुड क्षेत्र के सुक्करताल गांव के रहने वाले विकास विद्युत विभाग में संविदा कर्मी के तौर पर काम कर रहे थे. विकास का आरोप है कि जब वह कुछ समय पूर्व शटडाउन लेकर बिजली का कार्य कर रहा था, इसी दौरान विद्युत विभाग के कर्मचारी द्वारा बिजली छोड़े जाने पर उसको करंट लगा और वह अपने दोनों हाथ गंवा बैठा. साथ ही पैरों की भी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
सहारनपुर: विद्युत विभाग की लापरवाही, युवक ने गवाए दोनों हाथ - युवक को लगा करंट
सहारनपुर में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एक युवक ने अपने दोनों हाथ गवा दिए. इंसाफ के लिए पीड़ित एक महीने से थानों और अधिकारियों के काट चक्कर रहा है. मामला थाना नकुड क्षेत्र के सुक्करताल गांव का है.
बिजली विभाग की लापरवाही के चलते युवक के करंट लगा और वह एक महीने से इंसाफ के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहा है. पीड़ित युवक ने मंगलवार को एसएससी ऑफिस पहुंचकर प्रार्थना पत्र सौंपा है और एसएसपी से लापरवाही बरतने वाले लोगों पर कार्रवाई और इंसाफ दिलाने की मांग की है. पीड़ित का कहना है कि "वह संविदा पर कार्य कर रहा था और बिजली घर से कर्मचारी द्वारा बिजली छोड़ी गई, जिससे उसको करंट लग गया. लापरवाही बिजली कर्मचारी की है जिसके कारण उसे अपने दोनों हाथ गंवाने पड़े और पैरों की हालत बहुत ही गंभीर बनी हुई है, लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं कर रहा" विकास ने लापरवाही बरतने वाले लोगों पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग की है.
एक तरफ से देखा जाए तो युवक की पूरी जिंदगी खराब हो चुकी है वह कुछ कर नहीं सकता है, उसके दोनों हाथ भी कट चुके हैं, आखिरकार ऐसे व्यक्ति की सुनवाई में अधिकारी आनाकानी क्यों करते हैं, और कब तक इस पीड़ित को इंसाफ मिल पाएगा यह देखने वाली बात होगी.