सहारनपुर:थाना बेहटा इलाके के पथरवा गांव में घरवालों से हुई मामूली कहासुनी के बाद एक युवक ने जहर खाकर लिया. जिससे आनन-फानन में परिजनों ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक का नाम शहजाद है. साल साल पहले ही इरशाद की शादी हुई थी.
सहारनपुर: घरवालों से हुई कहासुनी, युवक ने खाया जहर - युवक को अस्पताल में भर्ती
जिले मे थाना बेहटा इलाके के पथरवा गांव में एक युवक ने घरवालों से हुई मामूली कहासुनी के बाद जहर खाकर अपनी जान दे दी. वहीं परिजनों ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घरवालों से हुई मामूली कहासुनी, युवक ने खाया जहर
बताया जा रहा है कि मृतक की उसके घरवालों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसी बात से गुस्साए युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर मौत को गले लगा लिया. वहीं युवक की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस भी अस्पताल में पहुंच गई और परिजनों से मामले की जानकारी ली. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई की बात कह रही है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST