सहारनपुर : सहारनपुर जनपद के थाना कोतवाली मंडी क्षेत्र के मोहल्ला पक्का बाग में एक दर्दनाक घटना घट गई. खेल-खेल में एयरगन से हुई फायरिंग में घायल हुए एक युवक की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. युवक की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को किसी तरह शांत कराया, साथ ही पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर किया है.
फायरिंग से पड़ोसी युवक की मौत
आपको बता दें कि यह पूरा मामला थाना मंडी क्षेत्र के मोहल्ला पक्का बाग का है. यहां के निवासी सलमान ने अपने छत पर खड़े होकर एयरगन से फायरिंग की थी. जिससे गोली पड़ोस में रहने वाले अजीम नाम के युवक को लग गई. युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक को एक गोली जांघ में दूसरी गोली हाथ में लगी थी. घायल अजीम का उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन देर रात उसकी मौत हो गई. युवक की मौत के बाद गांव के लोग गुस्सा गए. फायरिंग करने वाले युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए लोगों ने कॉलोनी में जमकर हंगामा किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया, साथ ही आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.
इसे भी पढे़ं-शर्मनाक: नवजात बच्ची का शव लेकर घूमता रहा आवारा कुत्ता, लोग बनाते रहे वीडियो
एसपी सिटी राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना मंडी के पक्का बाग का मामला है. अजीम नाम के युवक की मृत्यु हो गई है. अजीम नाम का युवक अपनी छत पर घूम रहा था. मौसम भी खराब था. उस दौरान पड़ोस में रहने वाले युवक सलमान ने अपनी एयरगन से फायर किया, जिससे युवक के जांघ में एक गोली और एक गोली हाथ में लग गयी. घायल युवक को तत्काल एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. परिजनों ने थाने पर तहरीर दी है. 304 आईपीसी का मुकदमा दर्ज किया गया है. मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है. मामले में विधिक कड़ी कार्रवाई की जा रही है.