उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवक की LIVE मौत: सहारनपुर में कहासुनी में मारे दो मुक्के, युवक की चली गई जान - मारपीट का वीडियो वायरल

सहारनपुर जिले में मामूली कहासुनी के बाद हुई मारपीट में एक शख्स की मौत हो गई. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मारपीट करने वाले दो भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

युवक की LIVE मौत
युवक की LIVE मौत

By

Published : Apr 14, 2022, 1:39 PM IST

सहारनपुर: जिले में मामूली कहासुनी के बाद हुई मारपीट में एक शख्स की मौत हो गई. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मारपीट करने वाले दो भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में न सिर्फ युवक के साथ मारपीट दिखाई दे रही है, बल्कि घूंसा लगने के बाद युवक जमीन पर गिर भी गया है. हालांकि आसपास के लोग युवक को संभाल रहे हैं. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में ले ली है.

मंगलवार देर रात थाना मंडी इलाके में मोहल्ला सराय हिसामुद्दीन निवासी शाहनवाज अपने 10 वर्षीय बेटे के साथ मछियारों के मोहल्ले में जा रहा था. रात के लगभग 10 बजे शाहनवाज की आशिफ निवासी बीदपुर के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. शाहनवाज आशिफ की शिकायत उसके भाई से करने उनकी दुकान पर गया तो आशिफ के भाई सलमान ने भी उसके साथ बदसलूकी करते हुए मारपीट शुरू कर दी. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि सलमान ने शाहनवाज को लात-घूंसों से मारना शुरू कर दिया.

युवक की LIVE मौत

सलमान ने शाहनवाज के पेट में इतने घूंसे मारे कि वह बेहोश होकर सड़क पर गिर गया. हालांकि इस दौरान वहां खड़े लोग बीच-बचाव करते रहे लेकिन सलमान और आशिफ ने किसी की नहीं सुनी. शाहनवाज की हालत गंभीर हो गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें:शासन की सख्ती : अपराधियों पर कार्रवाई नहीं करने पर नपेगा थाना और अधिकारी

मारपीट के बाद युवक की मौत की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी. साथ ही वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज ले ली. सीसीटीवी फुटेज में मारपीट साफ दिखाई दे रही है. एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि मृतक शाहनवाज के भाई शहजाद की तहरीर पर पुलिस ने सलमान और आशिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों की गिरफ़्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details