सहारनपुर :जिले के जैतपुर कला कोतवाली क्षेत्र में देसी शराब का ठेका हटाने के विरोध में महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया. महिलाओं ने जैतपुर कला गांव में देसी शराब का ठेका हटाने की मांग को लेकर मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया. ठेका हटाने की मांग कर रहीं महिलाओं ने ठेका के अंदर घुसकर तोड़फोड़ कर दी और देसी शराब से भरी पेटियां सड़क पर फेंक दीं. साथ ही महिलाओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक ठेका गांव से नहीं हटेगा, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. घटना की सूचना मिलते ही आबकारी निरीक्षक प्रवीण कुमार एवं कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. आबकारी अधिकारी और पुलिस ने देसी शराब का ठेका दूसरे स्थान पर सिफ्ट करने का अश्वासन देकर महिलाओं का शांत कराया.
बता दें, कि जैतपुर कला गांव में लगभग 15 दिन पूर्व देसी शराब का ठेका खोला गया था. गांव में शराब का ठेका खोले जाने से स्थानीय लोगों में अक्रोश पनप रहा था. वहीं मंगलवार को गांव की लगभग 10-12 महिलाएं ठेके पर पहुंची और उसे हटाने की मांग करने लगीं. जिसको लेकर ठेका पर मौजूद कर्मचारियों से महिलाओं की नोकझोंक हो गई. जिसके बाद अक्रोशित महिलाओं ने जमकर हंगामा किया.