सहारनपुर: एक ओर जहां सरकार रेलवे लाइनों का दोहरीकरण कर तमाम सुविधाएं देने का दावा कर रही हैं. वहीं रेलवे लाइन के नीचे बने अंडर पास न सिर्फ सरकार के दावों की पोल खोल रहे हैं. बल्कि आसपास के कई गांवों के ग्रामीणों के लिए मुसीबत का सबब भी बने हुए हैं. जिले में कई जगहों पर अंडरपास बारिश के पानी से लबालब भरे हुए हैं. इससे आसपास के सभी गांवों का संपर्क शहर से टूट गया है. अंडर पास में 4-5 फीट पानी भरा हुआ है. गहरे पानी के बीच से पैदल निकलना तो दूर वाहनों की आवाजाही भी बंद हो गई है. हालांकि बहुत जरूरी कार्यों के लिए ग्रामीणों को 15-20 किलोमीटर का सफर तय करके जाना पड़ रहा है.
बता दें कि सहारनपुर से दिल्ली रेलवे लाइन का दोहरीकरण किया जा रहा है. कई जगहों पर फाटक की बजाए अंडरपास बनाए गए है. अंडरपास का निर्माण शुरू हुआ तो आसपास के ग्रामीणों में खुशी का ठिकाना नहीं था. ग्रामीणों ने सोचा था कि अंडरपास बनने के बाद अब उन्हें घन्टों तक फाटक बंद होने से निजात मिल जाएगी. इससे न सिर्फ उनका समय बचेगा, बल्कि फाटक खुलने के इंतजार से भी छुटकारा मिल जाएगा. वहीं बारिश के दिनों में उनकी सभी उम्मीदों पर पानी फिर गया. बारिश का पानी अंडरपास में 4-5 फीट तक भर गया है. इसके चलते पूरा रास्ता नदी में तब्दील हो गया है.