सहारनपुर: जिले में 28 मई को जल उत्सव मनाया जा रहा है. इसके लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. जल उत्सव जनपद की लाइफ लाइन पांवधोई नदी पर मनाया जाएगा. जल उत्सव को लेकर जिला प्रशासन ने न सिर्फ पांवधोई की सफाई करानी शुरू कर दी है, बल्कि नदी किनारे बने घाटों की रंगाई-पुताई भी कराई है. जल उत्सव कार्यक्रम को लेकर जनपदवासियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
- सहारनपुर के बीचोबीच बह रही पांवधोई नदी की विशेष मान्यता है.
- बाबा लालदास के आग्रह पर गंगा मैया हरिद्वार से चलकर सहारनपुर की सरजमीं से अवतरित हुई थीं.
- शहर से करीब तीन किलोमीटर दूर शंकलापुरी से जल का उद्गम हो रहा है.
- बाबा लालदास के बाड़े के पास से होकर निकल रही पांवधोई नदी पर बैसाखी का त्योहार हर साल मनाया जाता है, लेकिन जल उत्सव पहली बार मनाया जा रहा है.