उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जल निगम कर्मचारियों ने की हड़ताल, उठाई ये मांग

सहारनपुर में यूपी जल निगम समिति के कर्मचारियों ने गांधी पार्क के पास प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. कर्मचारियों की मांग है कि पिछले 5 माह की सैलरी दी जाए. साथ ही सातवां वेतन आयोग लागू होने पर छठे वेतन आयोग के तहत वेतन मिलने का विरोध किया.

सहारनपुर में जल निगम कर्मचारियों का प्रदर्शन.
सहारनपुर में जल निगम कर्मचारियों का प्रदर्शन.

By

Published : Mar 1, 2021, 10:37 PM IST

सहारनपुरःपिछले 5 माह से तनख्वाह न आने और सातवां वेतन आयोग लागू होने के बाद भी कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग मिलने के विरोध में उत्तर प्रदेश जल निगम समिति के तत्वाधान में कर्मचारियों ने परियोजना प्रबंधक कार्यालय गांधी पार्क सहारनपुर में नारेबाजी के साथ जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि सर प्लस के नाम पर कर्मचारियों को नगर निगम में भेजने का षड्यंत्र प्रशासनिक अधिकारी द्वारा किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-मिशन 2022: सपा के पुश्तैनी वोट पर नड्डा ने कुछ ऐसे की सेंधमारी की तैयारी

इसे किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा. जल निगम सहारनपुर सहायक अभियंता अभय कुमार ने बताया कि यदि कर्मचारियों की मांगे नहीं मानी जाती तो कार्य बहिष्कार जैसा निर्णय लेने को बाध्य होना पड़ेगा. अन्य मांगों में मृतक आश्रित नियुक्ति बहाल करने और 2016 में सभी बकाया देय का भुगतान शामिल है. इसके साथ ही सातवां वेतन आयोग लग चुका है, लेकिन हमें अभी भी छठा वेतन आयोग मिल रहा है और पिछले चार-पांच माह से तनख्वाह भी नहीं आ रही है. इससे उत्तर प्रदेश जल निगम के कर्मचारी बहुत परेशान हैं. जिन्हें सरकार और अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details