उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री बनने के बाद पहली बार सहारनपुर पहुंचे विनय रोहिला

विनय रोहिला को हाल ही में उन्हें उत्तराखंड सरकार में योजना आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है. उन्हें कैबिनेट स्तर के मंत्री का दर्जा प्राप्त है. मंत्री बनने के बाद विनय रोहिला पहली बार अपने गृह जनपद सहारनपुर पहुंचे. यहां पहुंचने पर कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों ने उनका फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया.

सहारनपुर पहुंचे विनय रोहिला
सहारनपुर पहुंचे विनय रोहिला

By

Published : Jan 10, 2021, 7:33 PM IST

सहारनपुर: सहारनपुर के रहने वाले विनय रोहिला को उत्तराखंड सरकार में योजना आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है. उन्हें कैबिनेट स्तर के मंत्री का दर्जा प्राप्त है. विनय रोहिला सहारनपुर जनपद के कस्बा अंबेहटा पीर के रहने वाले हैं. वे पिछले 25 सालों से लगातार भारतीय जनता पार्टी के लिए काम कर रहे हैं.

समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत

हाल ही में उन्हें उत्तराखंड सरकार में योजना आयोग उपाध्यक्ष बनाया गया है. मंत्री बनने के बाद विनय रोहिला पहली बार अपने गृह जनपद सहारनपुर पहुंचे. यहां पहुंचने पर कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों ने उनका फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया. रोहिला का स्वागत करने वालों में कैराना सांसद प्रदीप चौधरी भी शामिल रहे.

गरीबों के लिए काम कर रही है बीजेपी सरकार

योजना आयोग उपाध्यक्ष विनय रोहिला ने बीजेपी की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि उत्तराखंड हो या उत्तर प्रदेश दोनों ही जगर बीजेपी की सरकार है जो जनता के लिए काम कर रही है. बीजेपी जनहित के कार्य लगातार कर रही है गरीबों को घर देने की बात हो, मां, बहनों, बेटियों के लिए शौचालय बनवाने की बात हो, शहर से लेकर देहात तक सड़क बनाने की बात हो या फिर बिजली की बात हो.

विनय रोहिला ने कहा कि बीजेपी के राज में सरकारी नौकरी लगने पर किसी तरह की रिश्वत नहीं मांगी जा रही है. अगर कोई रिश्वत लेते पकड़ा जाता है तो उस पर तुरंत कार्रवाई होती है. बीजेपी के सभी कार्यकर्ता जनसेवक बनकर जनता की सेवा करने का काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details