बलरामपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान के दौरान बेली कला गांव में हुए बवाल से ग्रामीण अभी भी दहशत में हैं. घटना के एक सप्ताह बाद भी ग्रामीण घरों में कैद हैं. गांव में एहतियातन भारी पुलिस बल तैनात है. गांव में किसी बाहरी को देखते ही ग्रामीण अपने घरों के दरवाजे बंद कर लेते है.
बलरामपुर: पंचायत चुनाव के दिन हुए बवाल के बाद से अब तक घरों में कैद हैं ग्रामीण
यूपी के बलरामपुर में तीसरे चरण के पंचायत चुनाव के दिन हुए बवाल के बाद आज भी गांव के लोगों में दहशत का माहौल है. गांव में किसी बाहरी को देखते ही ग्रामीण अपने घरों के दरवाजे बंद कर लेते है.
पूर्व सांसद रिजवान जहीर और कांग्रेस नेता दीपाकंर सिंह के बीच हुआ था बवाल
बता दें कि सोमवार 26 अप्रैल को बनकटवा के बेली कलां ग्राम में देर शाम मतदान के दौरान जिला पंचायत क्षेत्र नवानगर से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष युवक कांग्रेस दीपांकर सिंह की पत्नी अरुणिमा सिंह और पूर्व सांसद रिजवान जहीर की पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हुमा रिजवान बसपा समर्थित प्रत्याशी के समर्थकों के बीच विवाद हो गया था. जिसमें दीपाकंर सिंह और रिजवान जहीर आमने सामने आ गये थे.
इस घटना में दीपाकंर की दो लग्जरी गाड़ियां जला दी गई थीं. इसके अलावा दो अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए थे. दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में तकरीबन 12 लोग चोटिल हो गये थे. मामले पर ननमहरा चौकी इंचार्ज के तहरीर पर पुलिस ने देर रात्रि में ही दीपाकंर सिंह, रिजवान जहीर सहित 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इस घटनाक्रम से गांव में अभी भी भय का माहौल है. घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए बेली कलां और नगर तुलसीपुर के प्रमुख चौराहों पर भी एहतियातन पुलिस बल तैनात है.