सहारनपुर: थाना कुतुबशेर इलाके के मानकमऊ में स्मैक का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है. इसके चलते ग्रामीणों ने एसएसपी दफ्तर पहुंचकर तस्करों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. जहां महिलाओं समेत ग्रामीणों ने पुलिस महकमे के खिलाफ नारेबाजी की.
ग्रामीणों ने की तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की मांग सहारनपुर में हुए शराब कांड के बाद भी स्थानीय पुलिस सबक नहीं ले रही है. जिले में न सिर्फ अवैध शराब का कारोबार जारी है, बल्कि सफेद स्मैक का काला कारोबार भी धड़ल्ले से चल रहा है.
खास बात तो ये है कि स्मैक के कारोबार में महिलाएं भी शामिल हैं. ताजा मामला थाना कुतुबशेर इलाके के मानकमऊ का है. जहां बबली नाम की महिला अपने परिजनों के साथ मिलकर स्मैक की तस्करी कर रही है. बबली का पूरा परिवार युवाओं को स्मैक बेचकर नशे के दलदल में धकेल रहा है.ग्रामीणों का कहना है कि अगर कोई उसके खिलाफ शिकायत करने की बात करता है. तो बबली उसके खिलाफ बलात्कार का झूठा मुकदमा दर्ज करा देती है.
वहीं मामले पर एसपी विनीत भटनागर ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उनका कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.