उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने सहारनपुर स्टोन क्रशर मालिक पर लगाया दबंगई का आरोप, किया हंगामा - samachar

दरअसल, जनपद सहारनपुर से गुजरने वाली विश्वप्रसिद्ध यमुना नदी में निजी पट्टों की आड़ में अवैध खनन का कारोबार चल रहा है. पुलिस व स्थानीय प्रशासन इस ओर आंखें मूदे हुए है. तहसील बेहट इलाके के गांव नुनियारी में भी यही हाल है. इसे लेकर ग्रामीण अक्सर हंगामा करते रहते हैं.

ग्रामीणों ने सहारनपुर स्टोन क्रशर मालिक पर लगाया दबंगई का आरोप
ग्रामीणों ने सहारनपुर स्टोन क्रशर मालिक पर लगाया दबंगई का आरोप

By

Published : Jun 7, 2021, 11:46 AM IST

सहारनपुर :जनपद में अवैध खनन और ओवरलोडिंग थमने का नाम नहीं ले रहा है. आवाज उठाने वाले ग्रामीणों को भी स्टोन क्रशर मालिक दबंगई दिखाने से नहीं चूकते. हालांकि स्थानीय प्रशासन इनका बचाव करता नज़र आता है.

ग्रामीणों ने सहारनपुर स्टोन क्रशर मालिक पर लगाया दबंगई का आरोप, किया हंगामा

यह भी पढ़ें :NGT की रोक के बाद सरकारी पट्टे पर अवैध खनन जारी, जिम्मेदार मौन

निजी पट्टों की आड़ में चल रहा अवैध खनन

दरअसल, जनपद सहारनपुर से गुजरने वाली विश्वप्रसिद्ध यमुना नदी में निजी पट्टों की आड़ में अवैध खनन का कारोबार चल रहा है. पुलिस व स्थानीय प्रशासन इस ओर आंखें मूदे हुए है. तहसील बेहट इलाके के गांव नुनियारी में भी यही हाल है. गांव के पास शिवगंगा के नाम से स्टोन क्रशर स्थित है. ग्रामीणों का आरोप है कि क्रशर की चार दीवारी नहीं है. क्रशर का रेत, बजरी, पत्थर उनके खेतों में पड़ा है. स्टोन क्रशर मालिक मलबे को नहीं हटवा रहा है. इस वजह से उनकी खेती प्रभावित हो रही है.

मामले को लेकर मंगलवार रात ग्रामीणों ने हंगामा किया. इसके बाद एसडीएम बेहट, सीओ बेहट व इंस्पेक्टर बेहट मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने कहा कि स्टोन क्रशर मालिक दबंगई दिखाता है. ग्रामीणों ने मामले की शिकायत एसडीएम से की है. एसडीएम बेहट दीप्ति देव ने पूछने पर गोलमाल जवाब दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details