उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: जिला अस्पताल में पैसे लेते हुए नर्स का वीडियो हुआ वायरल - जिला अस्पताल में पैसे लेते हुए नर्स का वीडियो हुआ वायरल

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के जिला अस्पताल का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें नर्स बेहतर इलाज के लिए तीमारदार से रिश्वत ले रही है. हालांकि इस पूरे मामले की जांच अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक करा रहे हैं.

etv bharat
नर्स का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल.

By

Published : Jan 9, 2020, 1:30 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: जिले के एक जिला अस्पताल में तीमारदार से वसूली करते हुए स्टाफ नर्स का वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद अस्पताल में खलबली मच गई. इस वायरल वीडियो में बेहतर इलाज के लिए नर्स तीमारदार से रिश्वत मांग रही है. जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक ने बताया कि वीडियो की जांच कर नर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

नर्स का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल.

नर्स का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल

  • जिले में एक नर्स का तीमारदार से रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ.
  • नर्स तीमारदार से बेहतर सेवा देने के नाम पर वसूली कर रही है.
  • इमरजेंसी में तैनात स्टाफ नर्स ने तीमारदार को अच्छे इलाज का भरोसा देते हुए रिश्वत की डिमांड की.
  • मजबूरन पीड़ित को नर्स को रिश्वत देनी पड़ी.
  • हालांकि रिश्वत देते हुए वहां खड़े हुए किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया.
  • उस व्यक्ति ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
  • वीडियो में नर्स तीमारदार से पैसे लेते हुए और उस पैसे को अपनी जेब में रखते हुए दिख रही है.

स्टाफ नर्स का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो संज्ञान में आया है. प्रकरण काफी गंभीर है. वीडियो को लेकर एक जांच कमेटी गठित की है. जांच होने के बाद नर्स के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. हालांकि उक्त नर्स पहले भी विवादों में रही है.
-डॉ. सुनीत कुमार वार्ष्णेय, प्रमुख अधीक्षक, जिला अस्पताल

इसे भी पढ़ें- नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरा मुक्त बनने की दिशा में वाराणसी रेलवे स्टेशन

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details