उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - लॉकडाउन 5.0 में मिली छूट

उत्तर प्रदेश में क्या है कोरोना की स्थिति....फर्जी शिक्षिका अनामिका शुक्ला को कासगंज से किया गया गिरफ्तार...मायावती ने सरकार की नीतियों पर खड़े किए सवाल...सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 28 विद्युत उपकेंद्रों का किया लोकार्पण...8 जून से खुलेगा काशी विश्वनाथ मंदिर....यहां पढ़िए उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jun 6, 2020, 4:00 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

  • फर्जी शिक्षिका अनामिका शुक्ला को कासगंज से किया गया गिरफ्तार

बीएसए ने फर्जी कागजातों पर डेढ़ साल से नौकरी कर रही फर्जी शिक्षिका अनामिका शुक्ला को पुलिस के हवाले कर दिया. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय फरीदपुर पर पूर्णकालिक विज्ञान शिक्षिका के पद पर अनामिका शुक्ला तैनात थी. राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय लखनऊ से पत्र मिलने के बाद यह कार्रवाई हुई है.

  • यूपी में मिले कोरोना के 502 नए मरीज, कुल संक्रमितों की संख्या 9733

उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 502 नए मरीज मिले. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 9733 तक पहुंच गया. हालांकि पूरे प्रदेश में अब तक 5648 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.

  • मायावती ने सरकार की नीतियों पर खड़े किए सवाल, बोलीं- डिग्री होल्डर गड्ढे खोदने को मजबूर

बसपा सुप्रीमो मायावती ने केंद्र और राज्य सरकारों की नीतियों पर सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि किसानों के बुरे हाल की जिम्मेदार ये सरकारें हैं. इनकी नीतियां यदि ठीक होतीं तो इतने लोग बेरोजगार न होते और प्रवासी को घर वापसी न करनी पड़ती.

  • सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 28 विद्युत उपकेंद्रों का किया लोकार्पण

शनिवार को सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 28 विद्युत उपकेंद्रों का लोकार्पण किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि आने वाले समय में प्रत्येक घर में 24 घण्टे बिजली की उपलब्धता होगी.

  • 25 स्कूलों में तैनात कस्तूरबा गांधी विद्यालय की शिक्षिका को बर्खास्त करने के आदेश

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शिक्षक तैनाती फर्जीवाड़े की जांच कराने के लिए बेसिक शिक्षा मंत्री डॉक्टर सतीश चंद्र द्विवेदी ने आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

  • सहारनपुर: 24 घंटे में दो कोरोना मरीजों की मौत, जिला प्रशासन में हड़कंप

सहारनपुर जिले में 24 घंटे के अंदर दो कोरोना मरीजों की मौत से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा गया है. दोनों इलाकों को सील कर सैनिटाइज कराया जा रहा है.

  • 8 जून से खुलेगा काशी विश्वनाथ मंदिर, गेट पर होगी जांच

देश भर में 8 जून से केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक मंदिरों को खोलने के आदेश दिए जा चुके हैं. इसके तहत श्री काशी विश्वनाथ मंदिर समेत वाराणसी के कई मंदिरों को खोले जाने को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं.

  • पीलीभीत: जंगल के बाहर टाइगर की चहलकदमी, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में टाइगर रिजर्व में जंगल से बाहर टाइगर की चहलकदमी देखने को मिली. इस दौरान लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया.

  • सहारनपुर: बेरोजगारी को लेकर विधायक नरेश सैनी ने साधा सरकार पर निशाना

सहारनपुर जिले के कांग्रेस विधायक नरेश सैनी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

  • इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 30 जून तक प्रवेश परीक्षा के लिए कर सकेंगे आवेदन

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए अंतिम तिथि घोषित कर दी गई. विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राएं 30 जून तक आवेदन कर सकेंगे. जल्द ही प्रवेश परीक्षा केंद्रों का निर्धारण करते हुए विस्तृत कार्यक्रम भी जारी किया जाएगा.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details