सहारनपुर:थाना नकुड़ पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक चाकू, लूट की रकम समेत स्कूटी बरामद की है.
- एसएसपी और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में चेकिंग की जा रही थी.
- थाना नकुड पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान गंगोह रोड पर एक बाइकसवार दो लोग आते दिखे.
- पुलिस को देखते ही दोनों बदमाश भागने लगे.
- पुलिस द्वारा दोनों को रोकने की कोशिश की गई.
- बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग भी की.
- पुलिस ने बदमाशों को घेरकर गिरफ्तार कर लिया.
- बदमाशों के पास से अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक चाकू, लूट की रकम, लूटी गई स्कूटी और लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है.