सहारनपुर: डॉक्टर से रंगदारी मांगने का एक मामला देवबंद से सामने आया है, जहां बदमाशों ने यहां प्रसिद्ध डॉक्टर से 40 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की और रंगदारी की रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद रंगदारी मांगने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए घटना का खुलासा किया है. साथ ही डॉक्टर से वसूले गए दो लाख रुपये भी बरामद करने का दावा किया है.
सहारनपुर: पुलिस मुठभेड़ में चिकित्सक से रंगदारी मांगने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के कस्बा देवबंद में डॉक्टर से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया था. जिले के एक नामचीन डॉक्टर से बदमाशों ने 40 लाख रुपये की मांग की थी.
डॉ. से रंगदारी मांगने वाले दो बदमाश गिरफ्तार.
डॉक्टर से रंगदारी मांगने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
- थाना प्रभारी आनंद देव मिश्र ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीती रात पुलिस टीम के साथ देवबंद-मंगलौर रोड पर चेकिंग के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हो गई.
- पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
- उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक राजेश शर्मा से 40 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी.
- जान से मारने की धमकी देकर दो लाख रुपये भी वसूल लिए थे.
- इस सम्बंध में चिकित्सक द्वारा पुलिस को जानकारी देने पर पुलिस हरकत में आ गई थी.
इसे भी पढ़ें- अमेठी: 10 लाख रंगदारी मांगने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार, तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद
गिरफ्त में आए बदमाशों की पहचान गांव दुगचाड़ा निवासी कुलवीर पुत्र अनवर सिंह व उपेंद्र पुत्र कंवरपाल निवासी शिवपुर के रूप में हुई है. पुलिस ने उनके कब्जे में रंगदारी में ली गई दो लाख रुपये की नगदी के अलावा एक तमंचा 315 बोर, एक लाइसेंसी पिस्टल, कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया है.
-आनंद देव मिश्रा, कोतवाली प्रभारी, देवबंद
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST