उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: टीवी देखने के विवाद में तीन बहनों ने खाया जहर, एक की मौत

यूपी के सहारनपुर में मामूली बात पर तीन बहनों ने जहर खा लिया. इसमें बड़ी बहन की मौत हो गई, जबकि बाकी दो बहनों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है.

सहारनपुर न्यूज
सहारनपुर न्यूज

By

Published : Jun 24, 2020, 4:36 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: नागल थाना क्षेत्र में मनपसंद टीवी चैनल लगाने को लेकर तीन बहनों में बहस हो गई. बहस के बाद तीनों बहनों में मारपीट भी हुई. इसके बाद तीनों बहनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसमें एक बहन की मौत हो. वहीं बाकी दो बहनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पूरा मामला नागल थाना क्षेत्र के भलस्वा गांव का है. यहां रहने वाली 3 सगी बहनों रीता (16), शीतल (15) और तनु (11) ने मामूली बात को लेकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. तीनों बहनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक एक बच्ची की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. वहीं बाकी दो बहनों की हालत गंभीर बनी हुई है.

मनपसंद टीवी चैनल लगाने को लेकर बहनों में हुआ विवाद.

सीओ देवबंद रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि देर शाम भलस्वा गांव से सूचना मिली कि तीन बच्चियों ने जहर खा लिया है. पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए तीनों बच्चियों को जिला अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान बड़ी बहन की मौत हो गई. बाकी दो बच्चियां सामान्य है. उन्होंने बताया तीनों बच्चियों ने टीवी देखने के चलते आपसी विवाद में जहर का सेवन किया. बड़ी बहन द्वारा अधिक मात्रा में सेवन किए जाने के कारण उसकी मौत हो गई है. बाकी जांचकर कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें:सहारनपुर: लॉकडाउन के दौरान बिजली चोरी बढ़ी, बिजली विभाग हुआ एक्टिव

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details