सहारनपुर :जिले के गागालेडी क्षेत्र में चोरों ने कपड़े के शोरूम को अपना निशाना बनाया. चोरों ने शोरूम में रखी हजारों रुपये के कपड़ों पर हाथ साफ कर दिया. गागालेडी क्षेत्र के पेट्रोल पंप के पास न्यू स्टैंडर्ड क्लॉथ हाउस में हुई चोरी की ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.
सहारनपुर: कपड़े के शोरूम में चोरी - सहारनपुर न्यूज
सहारनपुर के गागालेडी थाना क्षेत्र में चोरों ने कपड़े के शोरूम को अपना निशाना बनाया. चोरों ने शोरूम में रखे हजारों रुपये के कपड़े पर हाथ साफ कर दिया.
सहारनपुर में एक बार फिर से चोरों का आतंक शुरू हो गया है. चोरों ने इस बार कपड़े के शोरूम को अपना निशाना बनाया और कई हजार रुपए के कपड़ों को चोरी कर मौके से फरार हो गए. चोरों ने गागलहेड़ी थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप के पास मौजूद न्यू स्टैंडर्ड क्लॉथ हाउस को अपना निशाना बनाया. चोरों ने शोरूम के पीछे से चढ़कर उसके अंदर दाखिल हुए और हजारों रुपए की कीमती कपड़े पर हाथ साफ कर दिया. दुकान मालिक जब सुबह दुकान पर पहुंचा तो उसको चोरी का पता चला. जिसके बाद पीड़ित दुकानदार ने तुरंत संबंधित थाने को चोरी की सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन की. चोरी की ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसके आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.
एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि गागालेडी थाना क्षेत्र में कपड़े के गोदाम में कुछ चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. सीसीटीवी वीडियो के आधार पर उन चोरों की तलाश की जा रही है. चोरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.