उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रियंका के आने से नहीं टूटेगा पहाड़, न शत्रुघ्न की गलेगी दाल : स्वामी प्रसाद मौर्य

प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में आने के बाद से कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर सियासी हमला अख्तियार करते हुए कहा कि प्रियंका के आने से कोई पहाड़ नहीं टूटने वाला. वह पहले भी कांग्रेस के साथ राजनीति में रह चुकी हैं.

प्रियंका गांधी पर स्वामी प्रसाद ने बोला हमला.

By

Published : Feb 28, 2019, 8:50 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST


सहारनपुर: योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य बुधवार को श्रम विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनने की बात कही. वहीं सपा-बसपा गठबंधन को उन्होंने बेमानी और निहित स्वार्थों का गठबंधन बताया. प्रियंका गांधी को लेकर कहा कि वह पहले भी यूपी की कमान संभाल चुकी हैं, उनके होने से कोई पहाड़ नहीं टूटने वाला है.

प्रियंका गांधी पर स्वामी प्रसाद ने बोला हमला.


सहारनपुर पहुंचे केबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा की ओर से चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 2014 की तरह ही 2019 में भी मोदी जी नेतृत्व में पूर्णरूप से बहुमत की सरकार बनेगी. एक बार फिर मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे. इसके लिए बीजेपी नेता और कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में मेहनत कर रहे हैं. वहीं सपा-बसपा गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में ऐसा गठबंधन बेमानी है, जिसका न कोई न्यूनतम साझा कार्यक्रम हो और न ही कोई मुद्दा हो. यह गठबंधन निहित स्वार्थों का गठबंधन है. इसका जनता के हितों से कोई लेना देना नहीं है, इसलिए यह गठबंधन जनता के साथ धोखा है.


प्रियंका गांधी को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी पहले भी यूपी के चुनाव की कमान संभालती थी, वह कांग्रेस के रणनीतिकारों में शामिल थीं. सोनिया गांधी और राहुल गांधी के चुनावों की कमान प्रियंका गांधी के हाथों में रहती थी. इतना ही नहीं वह राजनीतिक हस्तक्षेप भी करती थीं. प्रियंका गांधी पहले भी कुछ नहीं कर पाईं और अब भी कोई पहाड़ टूटने वाला नहीं है, इसलिए कांग्रेस को मुंगेरीलाल के सपने देखने बंद कर देना चाहिए.


वहीं बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के बारे में उन्होंने कहा कि जब शत्रुघ्न सिन्हा बिहार में सांसद रहते कुछ नया नहीं कर पाए तो उत्तर प्रदेश तो बहुत बड़ा समुंदर है, यह एक मिनी इंडिया है, इसलिए यहां उनकी दाल गलने वाली नहीं है. वहीं बीजेपी के सहयोगी दलों की नाराजगी को लेकर उन्होंने कहा कि सभी सहयोगी दल उनके साथ मिलकर ही चुनाव लड़ेंगे.


एयर स्ट्राइक पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि पुलवामा के शहीदों का बदला ले लिया गया है. हमारी वायुसेना ने आतंकिवादियों के ठिकानों में घुसकर उनको मौत की नींद सुलाया है और हमला कर उन्हें छठी का दूध याद दिलाया है. सैनिकों की इस बहादुरी को हम सलाम करते हैं. साथ ही पीएम मोदी को भी सलाम करते हैं. उन्होंने कहा था कि हम भारत माता का सिर झुकने नहीं देंगे. प्रधानमंत्री जी ने यह साबित भी कर दिया कि जो भी भारत पर आंख उठाएगा हम उसे नेस्तनाबूद कर देंगे.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details